सैमसंग ने भारत में Galaxy S Series के लिए शुरू किया प्री-रिजर्वेशन, इस दिन होगा गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट

Samsung का इस साल का पहला Galaxy Unpacked इवेंट 22 जनवरी को होगा। साउथ कोरियन कंपनी अपकमिंग लॉन्च इवेंट के दौरान अपने नेक्स्ट Galaxy S डिवाइसेज के साथ-साथ नए Galaxy AI फीचर्स को पेश करने की तैयारी कर रही है। Samsung ने अब इंडिया में आगामी Galaxy S स्मार्टफोन्स के लिए प्री-रिजर्वेशन एक्सेप्ट करना शुरू कर दिया है। हालांकि ब्रांड ने अभी तक आधिकारिक तौर पर फोन्स के नाम का खुलासा नहीं किया है। Galaxy S25 लाइनअप के तहत Galaxy S25, Galaxy S25+, और Galaxy S25 Ultra के साथ Galaxy S25 ‘स्लिम’ वेरिएंट को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy S25 सीरीज प्री-रिजर्वेशन प्राइस एंड बेनिफिट्स

कस्टमर्स नेक्स्ट-जेनरेशन Galaxy S सीरीज स्मार्टफोन को कंपनी की इंडिया वेबसाइट, Samsung एक्सक्लूसिव स्टोर्स और ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए 2,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर प्री-रिजर्व कर सकते हैं, जिससे उन्हें हैंडसेट का अर्ली एक्सेस मिलेगा। फोन को प्री-रिजर्व करने के लिए पेमेंट किए गए टोकन अमाउंट को एलिजिबल डिवाइस की परचेज वैल्यू के साथ एडजस्ट किया जाएगा।

प्री-रिजर्व्ड कस्टमर्स नए Galaxy S सीरीज डिवाइसेज को खरीदने पर 5,000 रुपये तक के बेनिफिट्स का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा, Samsung प्री-रिजर्व बेनिफिट के रूप में Samsung शॉप ऐप के जरिए 5,000 रुपये का वेलकम वाउचर और 2 प्रतिशत लॉयल्टी पॉइंट्स ऑफर कर रहा है। इसके अलावा, ग्राहक EMI ऑफर्स और एश्योर्ड बायबैक ऑफर्स भी पा सकते हैं।

Samsung Galaxy S25 लॉन्च टाइमलाइन

Samsung ने पहले ही अनाउंस कर दिया है कि वह अपना अगला Galaxy Unpacked इवेंट 22 जनवरी को सैन जोस, कैलिफोर्निया में आयोजित करेगा। ये इवेंट YouTube, कंपन की वेबसाइट और उनके न्यूज़रूम पेज पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra के साथ, कंपनी इवेंट के दौरान लंबे समय से चर्चा में रहे Galaxy S25 स्लिम को भी पेश कर सकती है।

लाइनअप में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर होने की उम्मीद है। फ्लैगशिप Galaxy S25 Ultra के तीन रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन – 12GB + 256GB, 16GB + 512GB, और 16GB + 1TB में उपलब्ध होने की संभावना है। मिली जानकारी के मुताबिक ये 45W वायर्ड चार्जिंग और 25W वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker