गुरप्रीत गोगी की मौत मामले में नया खुलासा, पुलिस अभी भी कर रही जांच

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और लुधियाना पश्चिम के विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत हो गई है। इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि यह उनकी अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से ‘अनजाने में गोली’ लगने का मामला हो सकता है। उधर आप के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा कि गोली अनजाने में चली है। वह पिस्टल साफ कर रहे थे।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) जसकरण सिंह तेजा ने कहा कि गोली विधायक गोगी की कनपटी में लगी है। उन्होंने बताया कि गोली विधायक की लाइसेंसी पिस्तौल से चली थी। पुलिस ने बताया कि यह शुक्रवार देर रात करीब 11:30 बजे की घटना है। शव को डीएमसीएच के शवगृह में रखा गया है। मामले की जांच चल रही है और अधिक जानकारी जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

मामले की जांच जारी

पुलिस के मुताबिक, विधायक की लाइसेंसी पिस्तौल से एक्सीडेंटल गोली चलने का मामला हो सकता है। हालांकि, यह मामला हत्या या आत्महत्या का है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस ने कहा कि यह जांच का विषय है और जांच जारी है।

उपचार में जुट गई डॉक्टरों की टीम, नहीं बची जान

गोगी को अस्पताल लाने से पहले इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी गई थी, ताकि डाक्टरों की टीम तैयार रहे। गोगी के पहुंचते ही डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में जुट गई। डाक्टरों ने गोगी को कृत्रिम श्वास देने के लिए लगातार पंपिंग की।

इस दौरान इमरजेंसी में गोगी की पत्नी और पारिवारिक सदस्य मौजूद थे। घटना की जानकारी मिलते ही डीसी जितेंद्र जोरवाल, लुधियाना कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल, डीसीपी शुभम अग्रवाल, एडीसीपी रमनदीप भुल्लर, एसीपी अकर्शी जैन अस्पताल पहुंच गईं।

कई राजनेताओं ने जताया गहरा दुख

विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत पर कई राजनेताओं ने दुख जताया है। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि यह क्या हो गया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गहरा दुख जताते हुए कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। पंजाब आप के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने भी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है। 

2022 में कांग्रेस छोड़ने के बाद गोगी आप में शामिल हो गए थे। उन्होंने 2022 विधानसभा चुनाव में लुधियाना पश्चिम सीट से दो बार के विधायक भारत भूषण आशु को हराया था। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker