MP में महाकाल कॉरीडोर के पास 257 घरों पर चलेगा मोहन यादव सरकार का बुलडोजर
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार का बुलडोजर ऐक्शन लगातार जारी है। शनिवार को बुलडोजर का एक बड़ा दस्ता उज्जैन के महाकाल कॉरीडोर के पहुंचा। यहां प्रशासन ने महाकाल कॉरीडोर के पास 257 घरों को चिन्हित किया है। शनिवार को इन चिन्हित घरों को गिराने की तैयारी चल रही थी। प्रशासन का बड़ा दस्ता उज्जैन महाकाल कॉरीडोर के पास पहुंचा है। इस दौरान वहां भारी पुलिस फोर्स तैनात है।
लोग खुद ही तोड़ने लगे घर
शनिवार को उज्जैन प्रशासन का एक बड़ा दस्ता बुलडोजर कार्रवाई के लिए महाकाल कॉरीडोर इलाके में पहुंचा। यहां अतिक्रमण कर बनाए गए घरों को पहले से चिन्हित कर दिया गया था। प्रशासन ने जिन घरों पर क्रॉस का निशान लगाया था, लोग उसे खुद से तोड़कर अपने काम का सामान निकाल रहे थे। इस दौरान कई घरों को खुद से तोड़ने के विजुअल भी सामने आए हैं।
एक साथ पहुंचे कई बुलोडजर
उज्जैन महाकाल कॉरीडोर में करीब 257 घरों पर लाल निशान लगाया गया है। इस लाल निशान का मतलब है कि इन सभी घरों पर बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान लोगों के विरोध की भी संभावना दिख रही थी, जिसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन 10 से ज्यादा बुलडोजर का काफिला लेकर मौके पर पहुंचा है। इस दौरान उज्जैन प्रशासन के साथ पुलिस भी मौजूद है। भारी पुलिस फोर्स को देखकर इलाके में हलचल सी मची हुई है।
लोगों में दिखी मायूसी
पिछले कई सालों से उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास रह रहे लोगों के घरों पर जब बुलडोजर कार्रवाई शुरू हुई तो वो मायूस हो गए। अपना आशियाना उजड़ने का दर्द इलाके से सामने आए विजुअल में साफ देखा जा सकता है। लोगों के चेहरों पर मायूसी के साथ दुख और दर्द भी है। ऐसे में ये आंखें सवाल पूछ रही हैं कि उनका आशियाना उजड़ने के बाद वो अपने बाल-बच्चों को लेकर कहां जाएंगे।