उत्तराखंड: 93 नगर निकायों में चुनाव लड़ रही बीजेपी, सीएम धामी के साथ योगी भी करेंगे प्रचार

नगर निकाय चुनावों काे भाजपा कितनी गंभीरता से ले रही है, यह निकाय चुनाव के लिए जारी उसकी स्टार प्रचारकों की सूची से प्रतीत होता है।

इसमें उत्तराखंड के मूल निवासी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी शामिल किया गया है। यानी, निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य स्टार प्रचारक प्रचार अभियान में जुटेंगे।

चुनावी माहौल को गर्माने जा रही भाजपा

प्रदेश में भाजपा 93 नगर निकायों में चुनाव लड़ रही है, जबकि सात में उसने सहयोगी दलों को समर्थन देने का निर्णय लिया है। अब वह स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारकर चुनावी माहौल को गर्माने जा रही है। इस क्रम में भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बुधवार को निकाय चुनाव के लिए पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की।

इसमें मुख्यमंत्री धामी व उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी के नाम मुख्य हैं।

इसके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा, गढ़वाल सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी, हरिद्वार सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल व डा कल्पना सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, तीरथ सिंह रावत व विजय बहुगुणा, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल, बंशीधर भगत व मदन कौशिक, धामी कैबिनेट के सदस्य सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, डा धन सिंह रावत, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, सौरभ बहुगुणा व रेखा आर्या, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार समेत पार्टी के तीनों प्रदेश महामंत्री, विभिन्न मोर्चों के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी, पूर्व सांसद, दायित्वधारियों के नाम इस सूची में शामिल किए गए हैं।

प्रवासी मतदाताओं पर भी भाजपा की नजर

देहरादून: नगर निकाय चुनाव के आलोक में भाजपा की नजर उन प्रवासी मतदाताओं पर भी रहेगी, जिनके नाम निकायों की मतदाता सूची में हैं। पार्टी के प्रांतीय नेतृत्व ने निकायवार गठित चुनाव प्रबंधन समितियों को ऐसे मतदाताओं की सूची तैयार उनसे संपर्क करने के निर्देश दिए हैं। इन मतदाताओं से पार्टी आग्रह करेगी वे अपने-अपने नगर निकायों में 23 जनवरी को होने वाले चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करें।

भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए अपनी रणनीति में निकायों के प्रवासी मतदाताओं पर भी ध्यान केंद्रित किया है। पार्टी निकाय क्षेत्रों में रहने वालों को अधिकाधिक मतदान के लिए तो प्रेरित कर ही रही है, वह प्रवासी मतदाताओं की चिंता भी कर रही है कि वे अपने निकाय क्षेत्र के विकास में मताधिकार के जरिये योगदान दें। इसके पीछे पार्टी की मंशा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के साथ ही प्रवासियों का समर्थन हासिल करने की है।

चुनाव प्रबंधन समितियां गठित

भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के अनुसार प्रत्येक निकाय में पार्टी ने अपनी चुनाव प्रबंधन समितियां गठित की हैं। प्रत्येक समिति को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने निकाय क्षेत्र के अंतर्गत प्रवासी मतदाताओं की सूची तैयार करें और फिर इनसे संपर्क के लिए टोलियों का गठन करें। कुछ निकायों में यह कार्य प्रारंभ भी कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य इस पहल के जरिए प्रवासियों को जड़ों से जुड़ाव का अहसास कराने के साथ ही उन्हें अपने निकाय क्षेत्र में मतदान के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि प्रवासी यदि अपने निकाय क्षेत्र में मतदान करते हैं तो वे एक प्रकार से वहां के विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर सकेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker