MP में आज से गिरेगा 2-3 डिग्री तापमान, 12 जनवरी से बारिश के आसार, घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। आज 7 जनवरी से तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट देखने को मिलने वाली है। मौसम विभाग ने इसके साथ ही कोल्ड वेब के चलने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी हिस्से जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में बर्फवारी होने से मध्य प्रदेश में सर्द हवाएं आ रही हैं।
आज ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में घना कोहरा रहने के आसार जताए गए थे। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया था। उत्तरी हवाओं के तेज होने से आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट के साथ ही वेस्टर्न डिस्टरवेंस एक्टिव हो जाएगा। अनुमान लगाया गया है कि आने वाली 12 जनवरी से बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार बर्फ पिघलने से सर्द हवा की रफ्तार तेज होगी। इससे प्रदेश में ठंड का असर तेज होगा। बीते दिनों प्रदेश के भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, उत्तर छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज में घना कोहरा छाया रहा था। इसी के साथ अन्य हिस्सों में मध्यम कोहरा छाया रहा। रीवा हवाई अड्डे पर सबसे कम दृश्यता देखने को मिली। यहां 50 मीटर से भी कम था।