गोमती नगर-निशातगंज में नहीं उठा कूड़ा, ड्राइवरों ने की हड़ताल
लखनऊ, लखनऊ नगर निगम जोन-4 के कूड़ा गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों ने हड़ताल कर दी। जोनल ऑफिस का घेराव कर हंगामा किया। ड्राइवरों ने कहा-चार महीने से वेतन नहीं मिला है। जब तक वेतन नहीं मिलेगा काम पर नहीं लौटेंगे। नगर निगम के जोनल ऑफिस अपनी मांग को लेकर ड्राइवर अधिकारी से मिलने पहुंचे, लेकिन मौके पर अधिकारी मौजूद नहीं थे।
ड्राइवर प्रभात कंस्ट्रक्शन से जुड़े हुए हैं, जो नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां चलाते हैं। उधर, ड्राइवरों की हड़ताल के चलते शनिवार को गोमती नगर और निशांतगंज क्षेत्र में कूड़ा नहीं उठाया गया। ड्राइवर गिरजा शंकर ने कहा 8,600 रुपए वेतन है, लेकिन पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिला है। इसके कारण परिवार चलाना मुश्किल है। कैसे परिवार का भरण पोषण किया जाए। उन्होंने कहा 2020 से पीएफ ड्राइवरों के खाते में नहीं आया है। अगर आता भी है तो निर्धारित रकम से बहुत कम आता है।
शिकायत करने के बाद भी सैलरी नहीं आती है। नगर निगम के जोनल ऑफिस पहुंचे चालकों ने कहा चार साल से पीएफ नहीं आ रहा है। अब सैलरी मिलने की भी समस्या हो गई है। उनका कहना है कि पीएफ अगर आता भी है तो 50 से 100 रुपए तक आता है। चालकों का कहना है कि शिकायत करने पर नौकरी से हटाने की धमकी दी जाती है। मौके पर मुकेश कुमार और पारुल कुमार सहित कई ड्राइवर मौजूद रहे।