राजामौली की फिल्म में महेश बाबू के साथ दिखेंगी प्रियंका चोपड़ा, अप्रैल 2025 में शुरू होगी शूटिंग

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का इंडियन सिनेमा में कमबैक का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। प्रियंका आखिरी बार 2019 में बॉलीवुड फिल्म द स्घ्काई इज पिंक में नजर आईं थी। वहीं 2021 में वह व्ज्ज् रिलीज श्द व्घ्हाइट टाइगरश् में नजर आई थीं। इसके बाद जब फरहान अख्घ्तर ने श्जी ले जराश् पर काम शुरू किया, तो फैंस खुश हो गए, लेकिन फिर यह फिल्घ्म पोस्घ्टपोन होती चली गई। अब प्रियंका के फैंस के लिए खुशखबरी आई है। खबर है कि प्रियंका जल्द ही भारतीय सिनेमा में कमबैक करने वाली है हालांकि वह हिन्दी नहीं लेकिन तेलुगू फिल्म में नजर आएंगी।

खबर है कि उन्घ्हें एसएस राजामौली ने अपनी अगली फिल्घ्म में कास्घ्ट किया जिसमें वह महेश बाबू के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। एसएस राजामौली के इस अनूठे अफ्रीकी जंगल एडवेंचर फिल्घ्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है लेकिन इसमें महेश बाबू भगवान हनुमान के गुणों वाले एक रिसर्चर की भूमिका में होंगे। एक वेबपोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, राजामौली इस फिल्घ्म में बाहुबली और आरआरआर के बाद एक महाकाव्य कहानी लेकर आ रहे हैं। महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा को कास्घ्ट कर लिया गया है। प्रियंका चोपड़ा की कास्घ्टघ्ंिग इसलिए भी हुई है कि राजामौली एक ऐसी एक्घ्ट्रेस तलाश रहे थे, जिसकी ग्घ्लोबल ऑडियंस हो। जाहिर है, ऐसे में प्रियंका चोपड़ा से बेहतर नाम नहीं हो सकता है। बताया जाता है कि फिल्म निर्माता ने पिछले 6 महीनों में प्रियंका चोपड़ा के साथ कई मीटिंग्घ्स की हैं।

सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि राजामौली की यह फिल्घ्म भी पैन इंडिया होगी और इसे वर्ल्घ्डवाइड बड़े लेवल पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म की स्घ्क्रिप्घ्ट लिखने का काम लगभग खत्घ्म हो चुका है। कास्घ्टघ्ंिग की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। ऐसे में अप्रैल 2025 में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्म की शूटिंग भारत और अमेरिका के स्टूडियोज के साथ-साथ अफ्रीकी जंगलों में भी की जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker