BPSC परीक्षा रद्द नहीं हुई तो 1 जनवरी को बिहार बंद, पप्पू यादव की नीतीश सरकार को चेतावनी

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 70वीं प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा को लेकर बिहार का सियासी पारा लगातार गर्माता जा रहा है। पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने अब नीतीश सरकार को बिहार बंद करने की चेतावनी दे दी है। सांसद ने बुधवार को ऐलान किया कि अगर सरकार ने पूरी बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द नहीं की तो 1 जनवरी को बिहार बंद किया जाएगा। उन्होंने परीक्षा में गड़बड़ी की जांच हाई कोर्ट बेंच से कराने की भी मांग की है।

पूर्णिया में बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने बीपीएससी पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हम इस मामले में सरकार से पुनः परीक्षा की मांग करते हैं, नहीं तो हम बिहार बंद करेंगे।

सांसद ने कहा कि बीपीएससी ने सिर्फ एक सेंटर की परीक्षा को रद्द की है और वहां के अभ्यर्थियों का फिर से एग्जाम लिया जा रहा है। हमारी मांग है कि इस पूरी परीक्षा को रद्द किया जाए और नए सिरे से इसका आयोजन किया जाए। सरकार को सभी परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी फुटेज जनता के सामने लाने चाहिए। बिहार के बच्चे लगातार अवसाद में हैं। परीक्षा और पेपर के मुद्दे पर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

बता दें कि 13 दिसंबर को आयोजित हुई बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर हंगामा हो गया था। पेपर लीक और गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में परीक्षार्थी सड़क पर उतर आए थे। इस मामले में ईओयू ने कुछ युवकों को गिरफ्तार भी किया है। साथ ही इस परीक्षा केंद्र का एग्जाम रद्द कर 4 जनवरी को इसे पुनः आयोजित करने का फैसला लिया गया है।

हालांकि, पूरी बीपीएससी परीक्षा को फिर से आयोजित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हैं। सोमवार देर रात सांसद पप्पू यादव आंदोलनरत परीक्षार्थियों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचे और रात भर वहीं पर जमे रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker