छत्तीसगढ़ सिविल जज परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, जल्द से जल्द करें आवेदन…
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, कुल 57 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर, 2024 से शुरू हो रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सीजीपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, सिविल जज भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म 24 जनवरी, 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 25 जनवरी, 2025 से फॉर्म में करेक्शन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो कि 27 जनवरी, 2025 तक ओपन रहेगी। निर्धारित अवधि के भीतर कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करेक्शन करना होगा। इस दौरान कोई फीस नहीं देनी होगी। हालांकि, आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए अंतिम तिथि बीतने के बाद कैंडिडेट्स को दोबारा मौका देते वक्त शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपये फीस देनी होगी। ऑनलाइन आवेदन करते वक्त कोई प्रमाणपत्र अटैच करने की आवश्यकता नहीं होगी।
CGPSC Civil Judge Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ सिविल जज भर्ती के लिए ये मांगी है एज लिमिट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 1 जनवरी, 2025 तक 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम एज लिमिट में छूट दी जाएगी। साथ ही आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएट होना चाहिए। हालांकि, शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी डिटेल्स की जांच करने के लिए अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन देखना चाहिए।
CGPSC Civil Judge Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ सिविल जज भर्ती के लिए ये आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को देनी होगी ये फीस
छत्तीसगढ़ के आवेदकों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है, जबकि राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किया जाएगा।
बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बीतने तक पदों की संख्या में बदलाव हो सकता है। साथ ही परीक्षा के किसी भी चरण में या फिर परीक्षाफल घोषित होने तक के किसी भी स्तर पर योग्य नहीं पाया जाता है तो फिर उम्मीदवारों का चयन निरस्त कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करना चाहिए।