उत्तराखंड के चमोली में जमे झरने, माइनस डिग्री पहुंचा तापमान, बढ़ी ठिठुरन

उत्तराखंड के चमोली, पिथौरागढ़ आदि जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी है। कड़ाके की ठंड की वजह से झरने तक जम गए हैं। नलों में पीने का पानी भी जम चुका है।

उत्तराखंड के मौसम पूर्वानुमान में बारिश पर अपडेट है। चमोली जिले के नीती घाटी में इस समय जबरदस्त ठंड का प्रकोप है। चमाली जिले के कई गांवों में रात का तापमान माइनस तक पहुंच गया है।

हालांकि, राहत की बात है कि सोमवार दोपहर तक अभी तक बारिश और बर्फबारी नहीं हुई है। पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले गांवों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। खलिया में माइनस सात डिग्री तापमान तक पुहंच गया है।

हिमनगरी में बढ़ती ठंड से लोगों को पानी का संकट झेलना पड़ रहा है। रविवार को मुनस्यारी में न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री रहा। पारा गिरने से नगर के मल्ला घोरपट्टा, बुंगा, सिरमोली में पानी की आपूर्ति प्रभावित रही।

मल्ला जोहार समिति के अध्यक्ष श्रीराम सिंह धर्मशक्तू ने बताया कि ठंड के कारण नलों में ही पानी जम जा रहा है। इधर, खलिया में न्यूनतम तापमान माइनस सात डिग्री पहुंच गया है। बलाती में माइनस चार, लास्पा में माइनस आठ और मिलम में माइनस नौ डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker