अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ED को मुकदमा चलाने की मिली मंजूरी

राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के लिए मुसीबत खड़ी करने वाले घटनाक्रम हुए हैं। दरअसल, उपराज्यपाल वीके सक्सेना के प्रवर्तन निदेशालय को आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की मंजूरी देने की जानकारी सामने आई है। हालांकि आम आदमी पार्टी ने इन खबरों से इनकार किया है।

प्रवर्तन निदेशालय ने इस महीने की शुरुआत में केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए उपराज्यपाल से मंजूरी मांगी थी, क्योंकि उसे कथित तौर पर आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में भारी स्तर का भ्रष्टाचार मिला था, जिसका उल्लेख इस साल 17 मई को विशेष राउज एवेन्यू अदालत में दायर अभियोजन शिकायत संख्या सात में किया गया था।

भाजपा ये साजिशें बंद करो: CM आतिशी

वहीं आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने इन खबरों को झूठा करार दिया है और ईडी से एलजी की मंजूरी दिखाने को कहा है। सीएम आतिशी ने भी इन खबरों को खारिज किया है। उन्होंने कहा, “अगर एलजी साहब ने अरविंद केजरीवाल जी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है, तो ED को मंजूरी की कॉपी सार्वजनिक करने में क्या दिक्कत है? ये खबर सिर्फ लोगों को गुमराह करने, मुद्दों से भटकाने के लिए फैलाई जा रही है। भाजपा ये साजिशें बंद करो। सच सामने लाओ।”

ध्यना भटकाने के लिए जुमलेबाजी बंद करो: सिसोदिया

पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी खबर पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा- अगर LG बिनय सक्सेना जी ने अरविंद केजरीवाल जी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है, तो ED उस मंजूरी की कॉपी क्यों नहीं दिखा रही? यह साफ है कि यह खबर झूठ और गुमराह करने वाली है। बाबा साहब के अपमान के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए जुमलेबाजी बंद करो और दिखाओ कहां है ED को मुकदमा चलाने के लिए दी गई मंजूरी?

झूठी है केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की मंजूरी की खबर: कक्कड़

एलजी द्वारा ईडी को आबकारी नीति मामले में केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की मंजूरी देने की बात सामने आने पर आप ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। आप ने कहा है कि यह झूठी खबर है। आप के मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा है कि एलजी वी के सक्सेना ने ईडी को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की कोई मंजूरी नहीं दी है। उन्होंने कहा है कि ये झूठी खबर है। उन्होंने कहा कि अगर एलजी ने ईडी को मंज़ूरी दी है तो उसकी कापी दिखाएं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker