लोकसभा ने एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक संसद की संयुक्त समिति को भेजा

नयी दिल्ली, लोकसभा ने बहुचर्चित एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक शुक्रवार को संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) को भेज दिया। विधेयक पर विचार के लिए गठित जेपीसी में कुल 39 सदस्य हैं, जिनमें 27 सदस्य लोकसभा से और 12 राज्यसभा के हैं। ये सदस्य इस विधेयक में संशोधन से जुड़े सभी पहलुओं पर गहनता से विचार विमर्श करेंगे।

समिति में लोकसभा के सदस्यों में पीपी चौधरी, डॉ सीएम रमेश, सुश्री बांसुरी स्वराज, पुरुषोत्तम भाई रूपला, अनुराग सिंह ठाकुर, विष्णु दयाल राम, भर्तृहरि महताब, डॉ संबित पात्रा, अनिल बलूनी, विष्णु दत्त शर्मा, बैजयंत पांडा, डॉ संजय जयसवाल, प्रियंका गांधी वाड्रा, मनीष तिवारी, सुखदेव भगत, धर्मेंद्र यादव, छोटेलाल, कल्याण बनर्जी, टीएम सेल्वगणपति, जीएम हरिध बालयोगी, अनिल यशवंत देसाई, सुप्रिया सुले, डॉ. श्रीकांत एकनाथ शिंदे, श्रीमती शाम्भवी, के राधा कृष्णन, चंदन चौहान तथा बी बल्लभानेनी शामिल हैं। समिति में 12 सदस्य राज्यसभा के हैं।

राज्यसभा में विधि एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने समिति में संजय सिंह, रणदीप सिंह सुरजेवाला, साकेत गोखले, भुवनेश्वर कलिता, कविता पाटीदार, घनश्याम तिवाडी, के लक्ष्मण, संजय कुमार झा, मुकुल वासनिक, मानस रंजन, वी विजयसाई रेड्डी और पी विल्सन को शामिल करने का प्रस्ताव किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker