मेयर पद के लिए आशा समेत 9 ने ठोकी दावेदारी, निकाय चुनाव में कांग्रेस की तैयारी
कांग्रेस में पार्षद पद की दावेदारी के बीच मेयर के लिए भी नेताओं ने ताल ठोंक दी है। कांग्रेस में नौ नेता संगठन के सामने अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। आज राजभवन कूच के लिए चलते दावेदारों से आवेदन नहीं लिए जाएंगे।
19 को फिर से दावेदारी के आवेदन लिए जाएंगे और मेयर के लिए विधिवत आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मंगलवार को कांग्रेस भवन में राजभवन कूच की तैयारियों को लेकर बैठक की वजह से आवेदन प्रक्रिया दोपहर बाद शुरू हुई।
यहां सुबह से ही काफी संख्या में दावेदार पहुंचे थे। आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही महानगर कार्यालय में दावेदारों की भीड़ लग गई। पार्षद पद के दावेदारों के बीच मेयर के टिकट के लिए भी आवेदन करने लगे।
कुछ ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को अपने आवेदन दिए। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.जसविंदर सिंह गोगी ने बताया कि मंगलवार को मेयर पद के लिए आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, सुनीता प्रकाश, नजमा खान, पिया थापा, सुनील बांगा, रामसुख, प्रियांश छाबड़ा ने अपने आवेदन दिए। हेमा पुरोहित सोमवार को ही अपना आवेदन प्रदेश अध्यक्ष को दी चुकी हैं।
जबकि सोनिया आनंद ने मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष को अपनी दावेदारी का आवेदन सौंपा। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक मेयर पद के लिए 19 से आवेदन लिए जाएंगे।