संभल में अधिवक्ता पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ चली गोलियां, अस्पताल में मौत

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में दूध लेकर पैदल अपने घर जा रहे एक अधिवक्ता पर बाइक सवार दो युवकों ने तमंचों से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। कई राउंड चली फायरिंग में चार गोलियां अधिवक्ता के शरीर में लगी, जिसमें एक गोली सीने में लगी है जबकि तीन गोली उसके कमर में लगी है। हमलावर आसपास के लोगों को देखकर फरार हो गए। उसके बाद पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए रेफर किया गया। रास्ते में अधिवक्ता की मौत हो गई।

बहजोई थाना क्षेत्र के गांव श्रीनगर उर्फ कनेटा सत्यपाल (35) पुत्र प्रेम नारायण चंदौसी न्यायालय में अधिवक्ता है और बुधवार की सुबह तकरीबन 9:30 बजे अपने घर से बहजोई बाईपास पर दूध लेने के लिए आए थे। जहां से पैदल ही वापस लौट रहे थे कि तकरीबन 10 बजे जैसे ही वह अपने गांव के नजदीक पहुंचे कि अचानक एक बाइक पर सवार दो युवक आए और दोनों ने तमंचा निकालकर गोलियां चलानी शुरू कर दी।

कमर में लगी तीन गोलियां

पहली गोली उनके सीने पर लगी तो वह भागने लगे हमलावरों ने जब पीछे से गोलियां दागी तो उनमें से तीन गोली कमर पर लगी। हालांकि उनके चीखने और चिल्लाने के दौरान अन्य लोग भी शोर मचाने लगे। इसके बाद हमलावर बाइक लेकर वहां से फरार हो गए।

कुछ दूरी पर जाकर अधिवक्ता जमीन पर गिर गए और मौके पर स्वजन भी आ गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई भिजवाया, जहां हालत गंभीर देखते हुए रेफर किया गया। रास्ते में घायल अधिवक्ता की मौत हो गई।

बहजोई के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि बाइक पर सवार दो लोगों के द्वारा फायरिंग की गई। जिसमें चार गोलियां लगी है, हालत गंभीर है।

क्यों है विवाद?

घायल अधिवक्ता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसने अपने साले की शादी कराई थी। इसी को लेकर निकट के गांव पुरा के कुछ लोग रंजिश मानते थे। घायल ने पूरी बात नहीं बताई है। एक व्यक्ति का नाम लिया है जबकि एक उसका साथी बताया जा रहा है। पुलिस मामले में छानबीन कर कार्रवाई कर रही है। दोनों ही पक्ष अलग अलग जाति से हैं लेकिन विवाद किस कारण ने पनपा है इसकी जांच की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker