सोनाक्षी पर सवाल उठाने वाले मुकेश खन्ना की शत्रुघ्न सिन्हा ने जमकर लगाई क्लास
सोनाक्षी सिन्हा ने सोमवार को ही मुकेश खन्ना की क्लास लगाई थी जो उन्होंने एक्ट्रेस की परवरिश पर सवाल उठाए थे। सोनाक्षी के बाद अब उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने मुकेश को जवाब दिया है। उन्होंने बिना मुकेश का नाम लिए कहा कि उन्हें किसने हिंदू धर्म का गार्जियन बनाया है।
हिंदू धर्म का गार्जियन किसने बनाया
दरअसल, बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बिना मुकेश का नाम लिए बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने कहा, ‘मुझे लगता है कि किसी को काफी दिक्कत है कि सोनाक्षी ने रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं दिया था। पहली बात तो इस इंसान को रामायण से संबंधित चीजों में एक्सपर्ट होने के लिए क्या योग्य बनाता है? दूसरी बात उन्हें हिंदू धर्म का गार्जियन किसने बनाया है।’
सोनाक्षी को किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं
शत्रुघ्न आगे बोले, ‘मुझे अपने तीनों बच्चों पर गर्व है। सोनाक्षी खुद से स्टार बनी हैं। मुझे उसे लॉन्च नहीं करना पड़ा। वह मेरी बेटी हैं और हर पिता की तरह मुझे अपनी बेटी पर गर्व है। रामायण के एक सवाल का जवाब नहीं देने का मतलब यह नहीं कि वह अच्छी हिंदु नहीं हैं। उन्हें किसी के अप्रूव सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।
बता दें कि शत्रुघ्न का अपनी पर्सनल लाइफ में रामायण से काफी कनेक्शन है। उन्होंने अपने दोनों बेटे का नाम लव और कुश रखा है। इसके अलावा उन्होंने अपने घर का नाम भी रामायण रखा है।
क्या बोले थे मुकेश
बता दें कि जब केबीसी में सोनाक्षी से पूछा गया था कि रामायण में हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे तो वह जवाब नहीं दे पाई थीं। इसके बाद सोनाक्षी को काफी ट्रोल किया गया था। तब मुकेश ने कहा था, इसमें सोनाक्षी की गलती नहीं बल्कि उनके पिता की गलती है। उन्होंने अपने बच्चों को क्या सिखाया है?