AR रहमान ने जाकिर हुसैन के निधन पर दुख किया जाहिर, पोस्ट शेयर कर हुए भावुक

तबला वादन को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने वाले जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) का 73 साल की उम्र में निधन हो गया। वह दो हफ्ते से सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में भर्ती थे और इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस नाम की दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। जाकिर के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी और फैंस व सितारों की आंखें नम हो गईं।

नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर इतिहास रचने वाले जाकिर हुसैन के निधन से बॉलीवुड सितारों को बड़ा झटका लगा। हाल ही में, एआर रहमान (AR Rahman) ने भी जाकिर के निधन पर दुख जाहिर किया है। एआर रहमान ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि उनकी तबला वादक के साथ एक प्लानिंग थी, जो अधूरी रह गई।

एआर रहमान ने जाकिर को दी श्रद्धांजलि

दरअसल, एआर रहमान तबला वादक जाकिर हुसैन के साथ एक एल्बम करने वाले थे। उन्होंने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उस्ताद को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “जाकिर भाई एक प्रेरणा थे, एक महान व्यक्तित्व जिन्होंने तबले को वैश्विक स्तर पर प्रसिद्धि दिलाईय़ उनका नुकसान हम सभी के लिए अपूरणीय है।”

एआर रहमान को इस बात का अफसोस

एआर रहमान ने लिखा, “मुझे अफसोस है कि हम उनके साथ उतना सहयोग नहीं कर पाए जितना हम दशकों पहले कर पाए थे, हालांकि हमने साथ में एक एल्बम बनाने की योजना बनाई थी। आपको बहुत याद किया जाएगा। उनके परिवार और दुनिया भर में उनके अनगिनत छात्रों को इस अपार क्षति को सहने की शक्ति मिले।”

जाकिर हुसैन का करियर

जाकिर हुसैन ने संगीत की दुनिया पर राज किया है। तबला वादक के रूप में उन्होंने दुनियाभर में सफलता का परचम लहराया है। वह 5 बार ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। तीन अवॉर्ड्स उन्होंने इसी साल जीते थे। वह पद्म श्री, पद्म विभूषण और पद्म भूषण से भी सम्मानित हुए। संगीत के अलावा उनका अभिनय में भी कोई जवाब नहीं था। उन्होंने साल 1997 में शबाना आजमी के साथ फिल्म साज में काम किया था। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker