दिल्ली चुनाव में भाजपा आगे हुई AAP, जाने केजरीवाल की योजना
आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर रणनीतिक तौर पर दूसरे दलों से बढ़त बना ली है। प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी अभी जहां फरवरी में होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एक भी टिकट अभी तक जारी नहीं कर पाई है।
भाजपा यहां तक कि टिकटों के मामले में फैसला तक नहीं ले पाई है, जबकि आम आदमी पार्टी ने अंतिम सूची जारी करने के साथ बची हुईं 38 सीटों पर प्रत्याशियों की टिकट घोषित कर साफ कर दिया है कि वह पूरी तरह से चुनाव में उतर चुकी है।
केजरीवाल की रेवड़ियों पर हो रही चर्चा
इस सब के पीछे आम आदमी पार्टी की रणनीति यह है कि जब तक दूसरे दलों के प्रत्याशी घोषित हों और वह चुनाव प्रचार में लगें इससे पहले ही उनके प्रत्याशी हर मोहल्ले और हर गली में जाकर लोगों से अपना संपर्क स्थापित कर सकें। आम आदमी पार्टी एक रणनीति के तहत अलग से पार्टी के वालंटियर्स की टीम में लगाकर भी प्रचार कर रही है जिसके तहत अरविंद केजरीवाल की रेवड़ियों पर चर्चा हो रही है।