जानिए किस दिन मासिक शिवरात्रि, इन 3 राशियों का चमक जाएगी किस्मत
मासिक शिवरात्रि का दिन बहुत ही पवित्र होता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। जीवन से सभी दुख दूर होने लगते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस दिन भक्तों को जरूर व्रत रखना चाहिए, जिससे भगवान शिव और माता पार्वती का विशेष आशीर्वाद मिल सके।
यह तिथि विशेषतौर पर तीन राशियों के लिए बहुत ही शुभ होने वाली है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि वह कौन सी राशियां हैं, जिन पर भगवान शिव व माता पार्वती की कृपा बरसने वाली है।
पढ़ें कब मनाई जाएगी मासिक शिवरात्रि?
हिंदू पंचांग में बताया गया है कि 29 दिसंबर की रात 03:32 से पौष महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत हो जाएगी। 30 दिसंबर को सुबह 04:01 बजे इसका समापन हो जाएगा। ऐसे में पौष मास की शिवरात्रि भक्त 29 दिसंबर को मनाएंगे।
मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों को होगा लाभ
इस बार मासिक शिवरात्रि पर तीन राशियों को विशेष लाभ होने वाला है। यह तीन राशियां मिथुन, सिंह और मकर हैं।
सिंह
सिंह राशि के जातकों को व्यापार में बहुत लाभ मिलेगा। रुका हुआ धन मिल जाएगा, जिससे किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी। खोया हुआ प्यार फिर से मिल जाएगा।
मकर
मकर राशि वालों को मासिक शिवरात्रि पर आर्थिक रूप से लाभ प्राप्त होगा। धन प्राप्त होने से समाज में सम्मान बढ़ेगा। आय के दूसरे सोर्स भी खुलेंगे। इस दिन भगवान शिव पर काले तिल और गंगाजल से अभिषेक करें, तो विशेष कृपा होगी।