NZ vs ENG: लैथम और सैंटनर ने जमाए अर्धशतक, इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भी दिखाया रंग

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच हेमिल्टन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन शनिवार उतार-चढ़ाव से भरा रहा। कभी न्यूजीलैंड की टीम ड्राइविंग सीट पर रही तो कभी इंग्लैंड। दिन का खेल खत्म होने तक ये कहना मुश्किल है कि पहला दिन सिर्फ एक टीम के ही नाम रहा।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने जमकर लड़ाई लड़ी तो इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 315 रन बना लिए हैं और नौ विकेट खो दिए हैं।

जब-जब न्यूजीलैंड के किसी बल्लेबाज ने पैर जमाते हुए अर्धशतक बनाया और जब लगा कि वह एक बड़ी पारी खेल सकता है तभी इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कमा तमाम कर दिया। न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर तो चला और उसने अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन मिडिल ऑर्डर ने निराश किया। अंत में मिचेल सैंटनर ने न्यूजीलैंड को संभाला। वह 50 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ विल ओ रोर्की हैं जिन्हें अभी खाता खोलना है।

लैथम का अर्धशतक, विलियमसन चूके

न्यूजीलैंड को इस मैच में बल्लेबाजी का न्योता मिला। उसे कप्तान टॉम लैथम और विल यंग ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। यंग अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और गस एटकिंसन की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 92 गेंदों का सामना कर 42 रन बनाए। उनके बाद लैथम को पूर्व कप्तान केन विलियमसन का साथ मिला। लेकिन लैथम अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद जल्दी पवेलियन लौट लिए। उन्हें मैथ्यू पॉट्स ने पवेलियन भेजा। लैथम 135 गेंदों पर 63 रन बनाने में सफल रहे।

मिडिल ऑर्डर फेल

कीवी टीम का मिडिल ऑर्डर ज्यादा सफल नहीं रहा। रचिन रवींद्र 18 रन ही बना सके। डेरिल मिचेल 14 रनों से आगे अपनी पारी नहीं ले जा सके। टॉम ब्लंडल 21 रन ही बना सके। इस बीच केन विलियमसन छह रनों से अर्धशतक से चूक गए। वह 87 गेंदों पर नौ चौके मार 44 रन बनाकर आउट हो गए। ग्लेन फिलिप्स भी पांच रन बना सके। जब लगा कि न्यूजीलैंड की टीम सस्ते में बिखर जाएगी तभी सैंटनर ने विकेट पर पैर रखा और इंग्लैंड के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। उनको टिम साउदी का साथ मिला जिन्होंने 23 रनों की पारी खेली।

एटकिंसन ने उनकी पारी का अंत किया। मैट हेनरी और टॉम ब्लंडल उनसे पहले पवेलियन लौट गए थे। ब्लंडल ने 21 और हेनरी ने आठ रन बनाए। इंग्लैंड के लिए मैथ्यू पॉट्स और एटकिंसन ने तीन-तीन रन बनाए। बार्यडन कर्स ने दो विकेट लिए। बेन स्टोक्स को एक ही सफलता मिली।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker