लालकृष्ण आडवाणी की फिर बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वयोवृद्ध नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी अपोलो अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। उन्हें न्यूरो से संबंधित परेशानी है।
अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। 96 वर्षीय लालकृष्ण आडवाणी फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में हैं।
आडवाणी अपोलो अस्पताल में दो बार पहले भी हो चुके हैं एडमिट
इससे पहले आडवाणी इसी साल जुलाई के पहले हफ्ते में और अगस्त के महीने में भी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। दो दिन चिकित्सकीय देखरेख में रखने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। उन्हें न्यूरोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में रखा गया था।
Delhi Aiims में भी किया गया था भर्ती
अपोलो से पहले आडवाणी को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( दिल्ली एम्स) में भर्ती किया गया था और वहां रातभर रखने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।