25 हजार के इनामी का एनकाउंटर, पुलिस दौड़ाकर पैर में मारी गोली

नोएडा, 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे दौड़ाकर पैर में गोली मारी। आरोपी एक साल से फरार चल रहा था और अंतरराज्यीय गांजा तस्कर था। आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस, चोरी की स्पलेंडर प्लस बाइक बरामद हुई है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया थाना सूरजपुर पुलिस जैतपुर गोल चक्कर पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया।

लेकिन उसने बाइक नहीं रोकी और भागने का प्रयास किया। जब पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो उसने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। इससे आरोपी वहीं गिर गया। डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया-अमित शातिर किस्म का अंतरराज्यीय गांजा तस्कर है, जिसके विरूद्ध थाना सूरजपुर पर एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट मे मुकदमा दर्ज है।

आरोपी अमित थाना सूरजपुर से गैंगस्टर अधिनियम में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार इनाम घोषित किया गया हुआ था। घायल अमित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके के खिलाफ सोनीपत, हरियाणा और बिहार में दर्ज मुकदमों की जानकारी की जा रही हैं। यह बदमाश करीब 1 वर्ष से लगातार फरार चल रहा था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker