सड़क हादसे में युवक की मौत, तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार की जान गई
लखनऊ, राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर गोसाईगंज बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार रात करीब 9.15 बजे थाना क्षेत्र के राजेश्वर ढाबा के पास एक्सीडेंट की सूचना मिली।
एक व्यक्ति लखनऊ से बाराबंकी की तरफ मोटर साइकिल से जा रहा था, किसी अज्ञात वाहन ने व्यक्ति कि मोटर साइकिल मे टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचने पर जांच की गई तो मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला।
मृतक की पहचान अरविंद (32) पुत्र राम सुरेश निवासी चिरैया बाग मजरा मिर्जापुर, नवाबगंज बाराबंकी के तौर पर हुई। मृतक के परिवार वालों को सूचना देने के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवारजनों से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।