इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड के लखनऊ, हरदोई समेत कई ठिकानों पर आयकर का छापा

लखनऊ, आयकर विभाग ने गुरुवार को इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड के देशभर के 25 ठिकानों पर छापा मारा है। लखनऊ में कंपनी के ऐशबाग स्थित कंपनी के कॉरपोरेट ऑफिस के साथ-साथ चिनहट और हरदोई के संडीला में फैक्ट्री पर यह कार्रवाई जारी है। आयकर विभाग को कंपनी के खिलाफ बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की शिकायतें मिली थीं, जिसके आधार पर यह छापेमारी चल रही है।

विभाग की टीमों ने लखनऊ, मुंबई, नोएडा, बरेली और हरदोई के साथ-साथ देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी कंपनी के ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले। इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड लिस्टेड कंपनी है, जो खेती में इस्तेमाल होने वाले रसायन, जैविक उत्पादों के आयात-निर्यात का काम करती है। कंपनी का नेटवर्क सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कारोबार करती है। कंपनी की सहयोगी इकाई का एक प्लांट हमीरपुर में भी स्थित है। यह छापेमारी कृषि उद्योग से जुड़े व्यापार पर बड़ा प्रभाव डाल सकती है।

इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड के उत्पाद बड़ी संख्या में किसानों तक पहुंचते हैं। ऐसे में विभाग की इस कार्रवाई का असर किसानों और कृषि आधारित बाजार पर भी देखने को मिल सकता है। कंपनी के मुंबई और नोएडा ऑफिस पर भी आयकर विभाग की टीम ने दस्तावेज जब्त किए हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, कंपनी के वित्तीय लेनदेन में कई खामियां पाई गई हैं। आयकर विभाग की इस छापेमारी के बाद इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड के संचालन और वित्तीय गतिविधियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले की जांच अभी जारी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker