राहुल गांधी के हाथरस दौरे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कसा तंज, कहा- सत्ता वियोग में तड़प रही कांग्रेस

लखनऊ, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज हाथरस के दौरे पर हैं। इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य राहुल गांधी तंज कहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता वियोग में तड़प रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून अपना काम कर रहा है।

राहुल गांधी के हाथरस जाने से कुछ होने वाला नहीं है। वहीं ब्रजेश पाठक ने आरोप लगाया कि पहले संभल और अब हाथरस यात्रा के जरिए राहुल गांधी यूपी को अराजकता और दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की हाथरस यात्रा को लेकर कानून व्यवस्था कड़ी की गई है। हाथरस के बूलगढी गांव में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

सूत्रों के मुताबिक रेप के पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी को एक पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि सरकार ने जो वादा किया था, वह पूरा नहीं हुआ। इसी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी हाथरस जा रहे है। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार से मुलाकात कर राहुल गांधी दिल्ली रवाना हो जाएंगे। इस मामले में एक आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।

गौरतलब है कि हाथरस जिले का कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव बुलगढी में 14 सितंबर 2020 को एक दलित युवती के एक जनघन्य वारदात हुई थी। पीड़ित युवती ने 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में दम तोड दिया था। घटना के बाद पुलिस द्वारा युवती के शव का बिना परिजनों की बिना सहमति के अंतिम संस्कार कर दिया था। अब इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार से राहुल गांधी मिलने के लिए जा हाथरस जा रहे हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker