सैमसंग ने भारत में Galaxy S24 Ultra और Galaxy S24 किए लॉन्च, जानिए कीमत…..
सैमसंग ने भारत में एंटरप्राइज एडिशन Galaxy S24 Ultra और Galaxy S24 लॉन्च किया है। नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में ओरिजिनल गैलेक्सी एस24 और गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के समान स्पेसिफिकेशन हैं। हालांकि, ये एंटरप्राइज एडिशन मॉडल्स एंटरप्राइज-फोकस्ड टूल के साथ आते हैं। इनमें तीन साल की डिवाइस वारंटी दी गई है और इन्हें सात साल तक फर्मवेयर अपडेट मिलने की भी पुष्टि की गई है। Galaxy S24 और Galaxy S24 Ultra Enterprise Edition वर्जन में गैलेक्सी AI फीचर्स शामिल हैं और इसमें एक साल का नॉक्स सूट सब्सक्रिप्शन है।
Samsung Galaxy S24 Ultra और Galaxy S24 Enterprise Edition की कीमत
एंटरप्राइज एडिशन गैलेक्सी एस24 की कीमत भारत में 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वर्जन के लिए 78,999 रुपये रखी गई है। इसे ओनिक्स ब्लैक शेड में पेश किया गया है। वहीं, गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के एंटरप्राइज एडिशन को 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वर्जन में उतारा गया है और इसकी कीमत 96,749 रुपये रखी गई है। इसे टाइटेनियम ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। इन्हें फिलहाल सैमसंग के कॉर्पोरेट+ पोर्टल के जरिए खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy S24 Ultra और Galaxy S24 Enterprise Edition के फीचर्स
कॉर्पोरेट ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए, सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा और गैलेक्सी एस24 एंटरप्राइज एडिशन फोन को तीन साल की वारंटी के साथ दे रहा है। ये डिवाइस सिक्योरिटी और एंटरप्राइज मोबिलिटी मैनेजमेंट (ईएमएम) को इनेबल करने के लिए सैमसंग के नॉक्स सूट का एक साल का सब्सक्रिप्शन ऑफर करेंगे। एंटरप्राइज कस्टमर्स दूसरे साल से 50 प्रतिशत सब्सिडाइज्ड कीमत पर नॉक्स सूट सब्सक्रिप्शन का फायदा उठा सकते हैं।
इसके अलावा, सैमसंग एंटरप्राइज मॉडल के लिए मैलिसियस थ्रेट्स से बचाव के लिए सात साल के ओएस अपडेट और सिक्योरिटी मेनटेनेंस रिलीज का वादा कर रहा है। Galaxy S24 और Galaxy S24 Ultra Enterprise Edition लोकप्रिय गैलेक्सी AI फीचर्स के साथ आते हैं, जिनमें लाइव ट्रांसलेट, इंटरप्रेटर, चैट असिस्ट, नोट असिस्ट, ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट और सर्किल टू सर्च विद गूगल शामिल हैं।
बिजनेस-फोकस्ड फीचर्स के अलावा, गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा एंटरप्राइज़ एडिशन मॉडल के बाकी स्पेसिफिकेशन्स स्टैंडर्ड वेरिएंट के समान हैं। गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 6.8 इंच का एज QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसका अडैप्टिव रिफ्रेश रेट 1Hz-120Hz है, जबकि गैलेक्सी S24 में 6.2 इंच का फुल-HD+ डिस्प्ले है। अल्ट्रा मॉडल गैलेक्सी के लिए Snapdragon 8 Gen 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर चलता है, जबकि भारत में बेस मॉडल में Exynos 2400 प्रोसेसर मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए, Galaxy S24 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 200-मेगापिक्सल का वाइड कैमरा है। Galaxy S24 में 50-मेगापिक्सल के वाइड कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिया गया है। दोनों मॉडल में 12-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर हैं और डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग है। सैमसंग ने गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 5,000mAh की बैटरी और गैलेक्सी S24 में 4,000mAh की बैटरी दी है।