अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में पत्नी समेत ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज
बेंगलुरु में एक AI इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या के मामले में बेंगलुरू पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने अतुल की पत्नी समेत उनके ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मराठाहल्ली पुलिस ने अतुल के भाई विकास कुमार की शिकायत पर अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया समेत 4 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मराठाहल्ली पुलिस (Bengaluru News) की जांच जारी है।
24 पन्नों के सुसाइड नोट में लगाए थे आरोप
बता दें कि सुसाइड से पहले अतुल ने एक वीडियो और 24 पन्नों के सुसाइड के जरिए आरोप लगाए थे कि उनकी पत्नी और ससुराल वालों ने उन्हें और उनके परिजनों को कानून का गलत तरीके से इस्तेमाल कर प्रताड़ित किया। वहीं सुभाष ने वीडियो में कहा था, ‘जब तक मुझे प्रताड़ित करने वालों को सजा नहीं मिल जाती तब तक मेरी अस्थियों का विसर्जन न हो।
अलमारी के जरिए किया था दर्द बयां
पुलिस के मुताबिक, सुभाष ने अपने घर में एक तख्ती लटका रखी थी, जिस पर लिखा था, ‘न्याय होना है।’ पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि कदम उठाने से पहले, उसने कथित तौर पर एक अलमारी पर महत्वपूर्ण डिटेल्स चिपकाए, जिसमें उसका डेथ नोट, गाड़ी की चाबियां और उसके तरफ से पूरे किए गए कार्यों की एक लिस्ट और अभी भी लंबित कार्यों की जानकारी शामिल थी।