सुखी वैवाहिक जीवन के लिए प्रदोष व्रत पर करें इन चीजों का दान
यदि आप भगवान शिव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat December) एक उत्तम तिथि है। इस बार मार्गशीर्ष माह का अंतिम प्रदोष व्रत शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 को किया जा रहा है, जिसे शुक्र प्रदोष व्रत भी कहा जाएगा। ऐसे में चलिए जानते हैं कि वैवाहिक जीवन में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए आप किन चीजों का दान कर सकते हैं।
वैवाहिक जीवन में आएगी मिठास
शुक्र प्रदोष व्रत के दिन दूध का दान करना भी काफी शुभ माना जाता है। ऐसा करने से साधक के वैवाहिक जीवन में मिठास बनी रहती है। इसी के साथ शुक्र प्रदोष व्रत पर आप अन्य सफेद चीजें जैसे चीनी, दही, घी, चावल आदि का भी दान कर सकते हैं। इससे आपको जीवन में काफी लाभ देखने को मिलेगा।
प्रसन्न होंगे महादेव
प्रदोष व्रत के दिन आप जरूरतमंद लोगों को अन्न का दान कर सकते हैं। ऐसा करने से महादेव प्रसन्न होते हैं और साधक को सुखी वैवाहिक (Blissful married life) जीवन का आशीर्वाद देते हैं। इसी के साथ आप प्रदोष व्रत के अवसर पर गरीबों को वस्त्र दान भी कर सकते हैं। ऐसा करने से व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है और वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
दूर होंगी अड़चन
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, प्रदोष व्रत के दिन काले तिल का दान करना भी काफी शुभ होता है। इससे शनि दोष से राहत मिलती है और जीवन में आ रही अड़चन दूर होती है। साथ ही साधक को सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है।
रिश्ते में आएगी मजबूती
प्रदोष व्रत के दिन सुहागिन महिलाओं को हरे रंग की चूड़ियों का दान करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि प्रदोष व्रत के दिन हरी चूड़ियों का दान करने से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है और पति-पत्नी के रिश्ते में मजबूती आती है।