आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ बीच में ही छोड़ना चाहती थीं करीना कपूर

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) और आमिर खान की जोड़ी हिंदी सिनेमा की सक्सेसफुल ऑनस्क्रीन जोड़ी मानी जाती है। लेकिन 2 साल पहले निर्देशक अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में आई फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) की असफलता ने इन दोनों की जोड़ी पर ग्रहण लगा दिया।

अब करीना कपूर ने लाल सिंह चड्ढा को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है, जिसे जानकर आपको झटका लग सकता है। अभिनेत्री ने कहा की आधी शूटिंग के बाद वह बीच में ही आमिर खान (Aamir Khan) की इस फिल्म को छोड़ना चाहती थीं। आइए इस लेख में जानते हैं कि आखिर वह ऐसा क्यों करना चाहती थीं।

लाल सिंह चड्ढा नहीं करना चाहती थीं करीना

करीना कपूर ने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के राउंड टेबल इंटरव्यू के दौरान लाल सिंह चड्ढा को लेकर लेकर खुलकर बात की है। इस मूवी के बाद हाल ही में करीना अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी की थी। एक्ट्रेस ने बताया है कि वह शूटिंग के बीच में आमिर खान स्टारर इस फिल्म को छोड़ने का मन बना चुकी थीं। उन्होंने कहा है-

कोविड का शुरुआती दौर चल रहा था और हम लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रहे थे। उस दौरान मुझे बता चला की मैं प्रेग्नेंट हूं और फिर मैं थोड़ा परेशान होने लगी। क्योंकि मुझे ये समझ नहीं आ रहा था कि प्रेग्नेंसी की हालत में मैं इस मूवी को कैसे पूरा करूंगी। मेरे पति ( सैफ अली खान) ने मुझसे कहा कि तुम आमिर को कॉल कर के सबकुछ बता दो।

मैंने उनको कॉल किया और कहा मैं गर्भवती हूं अगर तुम चाहो तो मेरी जगह किसी और को ले सकते हो, इस पर आमिर ने बड़ी ही शालीनता के साथ जवाब दिया कि मैं तुम्हारे लिए खुश हूं। तुमको परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम ये फिल्म साथ में करेंगे।

इस तरह से आमिर खान ने करीना कपूर के साथ लाल सिंह चड्ढा को पूरा किया। बता दें कि लाल सिंह चड्ढा की रिलीज से करीब एक साल पहले करीना ने अपने दूसरे बेटे जहांगीर अली खान को जन्म दिया था

बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी फिल्म

लाल सिंह चड्ढा को साल 2022 की सबसे चर्चित फिल्म में से एक माना जा रहा था। रक्षाबंधन के अवसर पर ये मूवी थिएटर्स में रिलीज हुई। लेकिन आमिर खान और करीना कपूर की इस मूवी को न तो ऑडियंस का साथ मिला और न ही क्रिटिक्स की तरफ से इसे सराहना मिली।

यही कारण रहा जो बिग बजट की लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। बता दें कि सोशल मीडिया पर भी रिलीज से पहले इस मूवी को जमकर बायकॉट किया गया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker