चाय पत्ती की जगह मिला दिया कीटनाशक, जहरीली चाय ने पीने से परिवार के तीन लोगों की मौत

राजस्थान के बांसवाड़ा से एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिले के अंबापुरा थाना क्षेत्र में एक परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जांच के बाद पता चला कि उनकी मौत फूड पॉइजनिंग से हुई है। घटना रविवार की है।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, बांसवाड़ा जिले के अंबापुरा थाना क्षेत्र में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत उस वक्त हो गई, जब उन्होंने चाय पी। बताया जा रहा है कि कीटनाशक युक्त चाय पीने से सभी की मौत हुई है। पुलिस ने इस मामले में बताया कि यह घटना रविवार को हुई, जब परिवार के एक सदस्य ने चाय की पत्ती समझकर उसमें कीटनाशक मिला दिया।
चाय की पत्ती समझ मिला दिया कीटनाशक
अंबापुरा पुलिस थाने के एसएचओ रामस्वरूप मीना ने कहा कि परिवार के सदस्यों और उनके एक पड़ोसी ने रविवार को चाय का सेवन किया। चाय बनाने के दौरान परिवार के एक सदस्य ने चाय की पत्ती समझकर गलती से उसमें कीटनाशक मिला दिया।
कीटनाशक युक्त चाय पीने से सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। चाय का सेवन जिन लोगों ने किया था, सभी को उल्टियां होने लगीं। इसके बाद सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसएचओ रामस्वरूप मीना ने कहा कि बाद में उन्हें उदयपुर के एमबी सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
इन लोगों की गई जान
इस घटना में जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान दरिया (53), उसकी बहू चंदा (33) और चंदा के 14 वर्षीय बेटे अक्षय के रूप में हुई है। वहीं, दरिया के ससुर, चंदा के पति और उनके पड़ोसी फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं।