शाओमी ने मिड-रेंज सीरीज को भारत में किया लॉन्च, जाने डिटेल्स…
शाओमी आज अपनी मिड-रेंज सीरीज को भारत में लॉन्च करने वाला है। Redmi Note 14 5G सीरीज के आने से पहले पुराने वाले रेडमी 13 की कीमतों में जबरदस्त कमी आई है। इस फोन को फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स के साथ ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस पर EMI ऑप्शन भी मौजूद है, जो लोग अफोर्डेबल सेगमेंट में नया 5G फोन खरीदना चाह रहे हैं। उनके पास यह शानदार मौका है। रेडमी के इस फोन में कीमत के लिहाज से स्पेसिफिकेशन भी अच्छे-खासे ऑफर किए हैं।
Redmi 13 पर शानदार डील
108MP कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5030 mAh बैटरी वाले फोन पर 2200 रुपये तक बचाने का मौका मिल रहा है। Redmi 13 के 6GB+128GB वेरिएंट को कंपनी 13,999 रुपये में लेकर आई थी, लेकिन फ्लैट डिस्काउंट के बाद प्रभावी कीमत 12,283 रुपये हो गई है।
फ्लैट और बैंक डिस्काउंट
इसपर 1,500 रुपये तक फ्लैट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। जिसके बाद प्रभावी कीमत काफी कम हो जाती है। अगर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ मिल सकता है। Hawaiian Blue, Black Diamond और stylish Orchid Pink कलर में मौजूद फोन के 256 जीबी वेरिएंट पर भी छूट मिल रही है। रेडमी 13 5जी EMI के साथ भी लिया जा सकता है।
Redmi 13 5G की खूबियां
- डिस्प्ले- इसमें 6.79 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले मिलती है, यह 90Hz से 120Hz तक का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और वाइडवाइन L1 को सपोर्ट करती है।
- प्रोसेसर- इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दिया गया है, जिसे एड्रेनो 613 GPU, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
- कैमरा- इसमें 108MP मेन सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा है।
- बैटरी और चार्जिंग- इस फोन में 5,030mAh तक की बैटरी मिलती है, जिसे 33W चार्जिंग को सपोर्ट दिया गया है।
- कनेक्टिविटी- इस फोन में डुअल 5G सिम सपोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-C पोर्ट का विकल्प मिलता है।
आज रेडमी नोट 14 सीरीज के तहत कंपनी भारत में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इवेंट में रेडमी बड्स और स्पीकर भी लॉन्च किया जाएगा।