बशर-अल-असद के गैराज में लग्जरी कारों का काफिला, विद्रोहियों ने वीडियो की वायरल
बीते 13 साल से गृह युद्ध की आग में झुलस रहे सीरिया में तख्तापलट हो गया है। विद्रोहियों के गुट ने बशर अल असद के शासन के अंत का ऐलान कर दिया। वहीं असद देश छोड़कर रूस भाग निकले। कहा जा रहा है कि पिछले पांच दशकों के असद साम्राज्य का केवल सात दिनों में खात्मा हो गया। विद्रोहियों के हमले के बीच इतना भी समय नहीं बचा था कि असद और उनके आला अफसर कीमती सामान ले जा सकें। विद्रोही कार्यालयों और असद के महल में घुस गए। इसके बाद कीमती सामान लूटने लगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें असद के गैराज में एक से एक लग्जरी कारें देखी जा सकती हैं।
सीरिया के तानाशाह बशर अल असद महंगी कारों के शौकीन थे। उनके गैराज में खड़ी सैकड़ों कारों को देखा जा सकता है। इसमें कन्वर्टिबल कारों से लेकर स्पोर्ट्स कार तक शामिल हैं। वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि यह असद का ही गैराज है। एक तरफ देश की जनता गरीबी से जूझ रही थी तो दूसरी ओर असद के ऐशो आराम में किसी तरह की कमी नहीं थी।
इसी बीच भारत ने भी सीरिया की स्थिति को लेकर बयान जारी किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा,हम सीरिया में मौजूदा घटनाक्रम के मद्देनजर स्थिति पर नजर रख रहे हैं। सीरिया की एकता, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने की दिशा में सभी पक्षों द्वारा काम करने की आवश्यकता पर बल देते हैं। हम सीरियाई समाज के सभी वर्गों की आकांक्षाओं का सम्मान करते हुए शांतिपूर्ण नेतृत्व वाली राजनीतिक प्रक्रिया की वकालत करते है और दमिश्क स्थित भारतीय दूतावास भारतीय समुदाय की सुरक्षा के लिए उनके संपर्क में है।