छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटने से तीन लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के एनएच-43 में टायर फटने के कारण स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक ही परिवार की दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज अंबिकापुर अस्पताल में चल रहा है। सभी स्कॉर्पियो में सवार लोग शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे।

इस हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार को तड़के करीब तीन बजे तेज आवाज सुनाई दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचा तो देखा तो चार लोग गाड़ी के चक्के के ऊपर थे। बाकी लोग अंदर में फंसे हुए थे। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सभी को बाहर निकाला। जिसके बाद सभी को तुरंत अस्पताल भेजा गया। फिलहाल कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

स्कॉर्पियो में सात लोग अंबिकापुर से मनेंद्रगढ़ एक शादी समारोह में गए हुए थे। जहां से देर रात लौटते समय चंदरपुर के पास वाहन का टायर फट गया। जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में दो महिला और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाकि घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां से उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker