CDSL के शेयर में जबरदस्त तेजी, निवेशक हुए मालामाल

शेयर बाजार में आज सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (CDSL) के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयर अपने लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि सीडीसीएलभारत की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी और एकमात्र लिस्टेड डिपॉजिटरी है।

आज के कारोबारी सत्र में सीडीसीएल के शेयर (CDSL Share) 1,855.90 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए थे। यह अभी तक का लाइफ टाइम हाई है। लाइफ-टाइम हाई के साथ ही कंपनी के शेयर ने नए 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को छू लिया है। अब कंपनी के शेयर का 52-वीक हाई 1,865.40 रुपये है।

1.05 बजे सीडीसीएल के शेयर 6.84 फीसदी या 117.55 रुपये बढ़कर 1,836.15 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।

कैसी है शेयर की परफॉर्मेंस

किसी भी शेयर की परफॉर्मेंस इस आधार पर तय होती है कि कंपनी ने शेयरधारकों को कितना रिटर्न दिया है। सीडीसीएल के शेयर परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले छह महीने में ही कंपनी के शेयर ने 87 फीसदी का रिटर्न दे दिया है। वहीं बीते एक साल में कंपनी के स्टॉक में लगभग 92 फीसदी की तेजी आई है। इस साल कंपनी ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर (Bonus Share) का तोहफा भी दिया था। आपको बता दें कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की वेबसाइट के मुताबिक सीडीसीएल का मार्केट कैपिटलाइजेशन 38,493.62 करोड़ रुपये है।

BSE शेयर में भी तेजी

आज बॉम्बे स्टॉक एक्सेंज (BSE) के शेयरों में भी तेजी आई है। कंपनी के शेयर 10 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। 1.15 बजे कंपनी के शेयर 479.80 रुपये या 10.49 फीसदी की बढ़त के साथ 5,051.85 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था। एनएसई की वेबसाइट के अनुसार बीएसई का एम-कैप 68,390.11 करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि बीएसई के शेयर केवल एनएसई पर ट्रेड करते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker