दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस हुआ दर्ज, वायु प्रदूषण से भी राहत

दिल्ली के न्यूनतम तापमान में गुरुवार को और गिरावट दर्ज की गई। यही वजह है कि अब गुरुवार की सुबह इस सीजन की सबसे ठंडी हो गई है। आने वाले दिनों में यह गिरावट बनी रहेगी।

न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम

गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बुधवार को यह 12 डिग्री था। पालम का न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री रहा। आज का अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री रह सकता है।

जहां तक प्रदूषण का सवाल है तो यह भी बुधवार के मुकाबले और कम हुआ है, हालांकि श्रेणी अभी भी मध्यम ही बनी हुई है। आज सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 161 दर्ज किया गया है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों की हवा मध्यम श्रेणी में ही चल रही है।

शहरएक्यूआई
दिल्ली161
नोएडा113
गुरुग्राम140
गाजियाबाद102
ग्रेटर नोएडा138

गाजियाबाद में 67 दिन बाद सबसे कम रहा एक्यूआई

गाजियाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 67 दिन बाद बुधवार को सबसे कम दर्ज किया गया। सीपीसीबी के अनुसार एक्यूआई 102 व आइक्यू एयर की वेबसाइट पर 68 दर्ज किया गया। अंतिम बार इससे कम 29 सितंबर को एक्यूआई 70 दर्ज किया गया था।वहीं, संजयनगर का एक्यूआई सबसे कम 83 दर्ज किया गया। प्रदूषण कम होने का कारण हवा की गति बढ़ने को माना जा रहा है।

हालांकि एक्यूआई 50 से कम होने पर ही साफ की श्रेणी में रखा जाता है। बीते करीब एक सप्ताह से हवा की गति बढ़ने के साथ ही वायु प्रदूषण के स्तर में गिरावट आ रही है।मंगलवार के मुकाबले हवा की गति एक किलोमीटर प्रतिघंटा बढ़कर 11 किलोमीटर प्रति घंटा पहुंच गई। इससे प्रदूषण के कण उड़ गए। इसे संजय नगर व वसुंधरा की हवा संतोषजनक श्रेणी में दर्ज की गई। वहीं, इंदिरापुरम व लोनी की हवा संतोषजनक श्रेणी में रही। लगातार कम होते प्रदूषण का कारण केवल हवा को माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि हवा जितनी तेज चलेगी उतना ही प्रदूषण कम रहेगा।

तेज धूप में बैठने पर लोगों को आए पसीने

बुधवार को सुबह से ही धूप खिली रही। समय बढ़ने के साथ ही तापमान भी बढ़ता गया। जिले का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तेज धूप होने के कारण पार्कों में बैठे लोगों के पसीने आ गए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker