उर्विल पटेल ने रिकॉर्ड्स बुक को फिर दहला दिया, एक सप्ताह के अंदर ही लगाया दूसरा तूफानी शतक

गुजरात के बल्लेबाज उर्विल पटेल का शानदार फॉर्म जारी है। उर्विल पटेल ने एक सप्ताह के भीतर सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में दूसरा तेजतर्रार शतक जड़ा। पटेल ने मंगलवार को उत्तराखंड के खिलाफ केवल 36 गेंदों में सैकड़ा जमाया।
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पटेल ने 41 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 115 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 280.48 का रहा। उर्विल पटेल ने इससे पहले त्रिपुरा के खिलाफ सिर्फ 28 गेंदों में टी20 शतक जमाया था। उर्विल की चर्चा इसलिए भी ज्यादा हो रही है क्योंकि आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए जड़ा शतक
बता दें कि मैच में गुजरात ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उत्तराखंड ने रविकुमार समर्थ (54), आदित्य तारे (54) और कुणाल चंदेला (43) की पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने पटेल के तूफानी नाबाद शतक की मदद से 41 गेंदें शेष रहते आठ विकेट से मैच अपने नाम किया। गुजरात ने 13.1 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
उर्विल की बड़ी उपलब्धि
इस शतक के साथ ही उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के खास क्लब में जगह बनाई। उर्विल पटेल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक संस्करण में दो शतक जमाने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। पिछले साल पंजाब के अभिषेक शर्मा ने यह कमाल किया था।
SMAT के एक एडिशन में दो शतक जमाने वाले बैटर्स
उन्मुक्त चंद, दिल्ली, 2013
करुण नायर, कर्नाटक, 2018
ईशान किशन, झारखंड, 2019
श्रेयस अय्यर, मुंबई, 2019
रुतुराज गायकवाड़, महाराष्ट्र, 2022
अभिषेक शर्मा, पंजाब, 2023
उर्विल पटेल, गुजरात, 2024*
टी20 में धमाका
उर्विल पटेल ने उत्तराखंड के खिलाफ शतक जमाकर एक और अनोखी उपलब्धि हासिल की। टी20 क्रिकेट में उर्विल पटेल चौथा सबसे तेज शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने भारत के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान के रिकॉर्ड को तोड़ा। पठान ने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में शतक ठोका था। उर्विल पटेल ने 36 गेंदों में शतक जमाकर इसे तबाह किया।
टी20 में सबसे तेज शतक जमाने वाले भारतीय
खिलाड़ी गेंदें विरोधी साल
उर्विल पटेल 28 त्रिपुरा 2024
ऋषभ पंत 32 हिमाचल प्रदेश 2018
रोहित शर्मा 35 श्रीलंका 2017
उर्विल पटेल 36 उत्तराखंड 2024
यूसुफ पठान 37 मुंबई इंडियंस 2010