दुकानदार को मारपीट कर घायल किया
नोएडा, नोएडा के दनकौर कस्बे में स्थित एक दुकान पर काम करने वाले युवक को 4 लोगों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। इस संबंध में पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी पक्ष के खिलाफ शिकायत की है।
एटा जिले के रहने वाले कामन्ता प्रसाद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह पिछले कई वर्ष से दनकौर में रहकर एक परचून की दुकान पर काम करते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह कस्बे के रहने वाले चार युवक उनकी दुकान पर सामान लेने आए जहां सामान लेने के दौरान उनसे गाली-गलौज करने लगे। जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपी ने लोहे के पंच से उन पर हमला कर दिया।
साथ ही लात-घूंसों भी उनकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में पीड़ित को लहूलुहान स्थिति में जमीन पर पड़ा छोड़कर आरोपी वहां से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित परिवार के लोगों के साथ कोतवाली पहुंचकर इस संबंध में आरोपियों को नामजद करते हुए शिकायत की है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी दबंग किस्म के हैं। जो आए दिन किसी न किसी व्यक्ति से विवाद करते रहते है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है पीड़ित की शिकायत ले ली गई है। जिसके आधार पर जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।