NZ vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ केन विलियमसन का शानदार प्रदर्शन, शतक से चूके…

भारत को उसके घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मात देने वाली न्यूजीलैंड की टीम इस समय संकट में है। इस बार न्यूजीलैंड पर अपने घर में हार का संकट मंडरा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड की टीम बैकफुट पर है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 155 रन बनाते हुए चार रनों की बढ़त ले ली है।

यहां से लग नहीं रहा है कि न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड को कोई बड़ा टारगेट दे पाएगी। उसकी सारी उम्मीदें अब डैरिल मिचेल पर टिकी हैं जो 31 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ नाथन स्मिथ 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इंग्लैंड का अच्छा स्कोर

इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 319 रनों के साथ की थी। यहां से हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स ने पारी को आगे बढ़ाया और इंग्लैंड को मजबूत स्कोर दिया। 381 के कुल स्कोर पर हैरी ब्रूक आउट हो गए। उन्हें मैट हेनरी ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडल के हाथों कैच आउट कराया। टिम साउदी ने क्रिस वोक्स को ज्यादा टिकने नहीं दिया और एक रन के निजी स्कोर पर आउट किया।

स्मिथ ने गस एटकिंसन को पवेलियन की राह दिखाई जो 48 रन बनाने में सफल रहे। अपनी पारी में उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे। 445 पर उनका विकेट गिरा। बेन स्टोक्स शतक की तरफ जा रहे थे लेकिन हैनरी ने उनकी पारी का अंत कर दिया। स्टोक्स ने 146 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 80 रन बनाए। शोएब बशीर को हेनरी ने आउट कर इंग्लैंड की पारी का अंत कर दिया। बार्यडन कार्स 33 रन बनाकर नाबाद रहे।
न्यूजीलैंड के लिए हेनरी ने चार विकेट लिए। स्मिथ के हिस्से तीन सफलताएं आईं। टिम साउदी को दो और विल ओ रोर्के ने एक विकेट लिया।

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी फेल

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 151 रनों की बढ़त ले ली थी। उम्मीद थी कि न्यूजीलैंड दूसरी पारी में बड़ा स्कोर करेगी और इंग्लैंड को मजबूत टारगेट देगी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका। टीम को कमजोर शुरुआत मिली। टॉम लाथम तीसरे ही ओवर में आउट हो गए। उन्होंने एक रन बनाया। डेवन कॉन्वे आठ रन ही बना सके। केन विलियमसन ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। रचिन रवींद्र ने 24 रन ही बनाए। ब्लंडल खाता तक नहीं खोल सके। ग्लेन फिलिप्स 19 रनों से आगे अपनी पारी नहीं ले जाए पाए।

विलियमसन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में अपने 9000 रन भी पूरे कर लिए, लेकिन शतक नहीं बना पाए। उन्होंने 86 गेंदों की अपनी पारी में सात चौकों की मदद से 61 रन बनाए। कीवी टीम ने इंग्लैंड के स्कोर को तो पार कर लिया है लेकिन वो मेहमान टीम को बड़ा टारगेट दे सके इसकी उम्मीद नहीं दिख रही है। काफी कुछ मिचेल पर निर्भर करेगा।
इंग्लैंड के लिए अभी तक वोक्स और कार्स ने तीन-तीन विकेट लिए हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker