व्हाट्सऐप पर कार शोरूम के डायरेक्टर की फोटो से साइबर ठगी का खेल, ठग ने 53 लाख करवा लिए ट्रांसफर

कार शोरूम डायरेक्टर की व्हाट्सऐप पर फोटो लगा साइबर ठग ने 53 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। मामले में पीड़ित एकाउंटेंट की तहरीर पर साइबर अपराध देहरादून थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
संजय मदान निवासी शांति विहार गोविंदगढ़ ने बताया कि वह बीएम हुंडई में अकाउंट्स का काम देखते हैं। 24 नवंबर को उनके व्हाट्सऐप पर मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले ने खुद को कंपनी का डायरेक्टर सचिन अजमानी बताया।
उसने सचिन की फोटो लगाई थी। उसने कहा कि यह नया नंबर है। इस कारण संजय ने बिना किसी शक नंबर सेव कर लिया। अगले दिन 25 नवंबर को उसी नंबर से संजय को मैसेज आया, जिसमें कंपनी के बैंक फंड की डिटेल भेजने को कहा।
संजय ने इसे साझा कर दिया। इसके बाद ठग ने 38 लाख रुपये का भुगतान एक प्रोजेक्ट के लिए करने को कहा और खाता नंबर दिया। संजय ने कंपनी के खाते से रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठग ने 50 लाख रुपये और भेजने को कहा।
संजय जब इतनी बड़ी रकम का इंतजाम नहीं कर पाए तो उसने 15 लाख रुपये और ट्रांसफर कर दिए। कुल 53 लाख रुपये ठग के अकाउंट में चले गए। 26 नवंबर को जब ठग ने 35 लाख और भेजने को कहा तो संजय को शक हुआ। संजय ने असली डायरेक्टर सचिन अजमानी से उनके आधिकारिक नंबर पर संपर्क किया। तब पता चला कि सचिन ने कोई भी पैसे नहीं मांगे थे।