धनुष ने खटखटाया HC का दरवाजा, नयनतारा के खिलाफ दायर किया मुकदमा
साउथ एक्टर धनुष ने नयनतारा के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, धनुष के राजा वंडरबार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने नयनतारा, उनके पति और फिल्म डायरेक्टर विग्नेश शिवन, उनकी कम्पनी राउडी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड और दो अन्य के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में सिविल केस दायर किया है। धनुष का कहना है कि इन लोगों ने नेटफ्लिक्स की डॉक्यु-ड्रामा सीरीज ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ में बिना परमिशन उनकी तमिल फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ के सीन्स यूज किए हैं।
कोर्ट ने मांगा जवाब
27 नवंबर के दिन मद्रास हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति अब्दुल क्विडहोस ने नयनतारा, विग्नेश शिवन और अन्य से जवाब मांगा है। उन्होंने नयनतारा और अन्य लोगों से उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों का स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।
9 साल पहले हुई थी इस अनबन की शुरुआत
एनडीटीवी के अनुसार, धनुष और नयनतारा की इस अनबन की शुरुआत नौ साल पहले हुई थी। दरअसल, नयनतारा और धनुष फिल्म‘नानुम राउडी धान’ के साथ प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रख रहे थे। हालांकि, धनुष फिल्म की ऑनगोइंग प्रोसेस से खुश नहीं थे। ऐसे में नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन ने उन्हें कन्विंस किया और इस बात का यकीन दिलाया कि ये फिल्म अच्छी चलेगी। नयनतारा और विग्नेश की बात मानकर धनुष ने फिल्म बनाई और रिलीज भी की। फिल्म हिट तो हुई, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की वजह से धनुष को काफी नुकसान झेलने पड़ा। ऐसे में वह नयनतारा से खफा हो गए और इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी नयनतारा के साथ दोबारा काम नहीं किया।