सन ऑफ सरदार के निर्देशकअश्विनी धर के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत, दोस्त हुआ गिरफ्तार
बॉलीवुड के गलियारों से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। अतिथि तुम कब जाओगे, सन ऑफ सरदार और गेस्ट इन लंदन जैसी फिल्मों के निर्देशक अश्विनी धर ने अपने युवा बेटे को खो दिया। ये हादसा 23 नवंबर शनिवार को सुबह-सुबह मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे विले पार्ले के पास हुआ। निर्देशक के 18 साल के बेटे जलज धीर अपने तीन दोस्तों के साथ ड्राइविंग के लिए घर से निकले थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में जलज के साथ-साथ एक और दोस्त की जान चली गई। अश्विनी धीर के बेटे के निधन के बाद पुलिस ने ड्राइविंग कर रहे दोस्त को गिरफ्तार किया है। क्या है ये पूरा मामला और कैसे हुआ ये हादसा, चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स:
दोस्त ने डिवाइडर पर चढ़ा दी थी कार
फ्री प्रेस जर्नल की एक खबर के मुताबिक, 23 नवंबर को जलज अपने तीन दोस्तों साहिल मेंधा, सार्थ कौशिक और जेडन जिमी के साथ कार ड्राइविंग पर निकले थे। जहां साहिल और जेडन फ्रंट सीट पर बैठे थे, वहीं अश्विनी धीर के बेटे जलज और उनके एक और दोस्त सार्थ बैक सीट पर थे।
इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि ड्राइव कर रहे 18 साल के साहिल ने ड्रिंक की हुई थी और नशे में धुत्त होने की वजह से उन्होंने मुंबई के विले पार्ले में मौजूद सहारा होटल के पास बने डिवाइडर पर ही कार चढ़ा दी। साहिल और जेडन को जहां कार एक्सीडेंट में कोई गंभीर चोट नहीं लगी, वहीं जलज और सार्थ सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया।
रिपोर्ट के मुतबिक, पहले जलज को जोगेश्वरी अस्पताल में एडमिट किया गया, उसके बाद उन्हें अंधेरी के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दोस्त के बयान के बाद साहिल को किया गया गिरफ्तार
इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि जिमी की शिकायत के आधार पर ही साहिल को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिमी ने अपने बयान में बताया की साहिल जब अपने दोस्त के घर से लौट रहा था तो उसने शराब पी हुई थी। वह 22 नवंबर की रात 11 बजे के करीब जलज के घर आया। उसके बाद उन सबने 23 नवंबर को सुबह साढ़े तीन बजे के आसपास ड्राइविंग पर जाने का निर्णय लिया।
जिमी के मुताबिक, 4 बजे के आसपास वह बांद्रा पहुंचे। गाड़ी पहले वह ड्राइव कर रहे थे, उसके बाद साहिल ड्राइविंग सीट पर आए और घर लौटते वक्त उन्होंने 120 से 150km की स्पीड पर गाड़ी चलाई, जिसकी वजह से गाड़ी का बैलेंस बिगड़ा। कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि जलज पिता को बताए बिना ही दोस्तों के साथ ड्राइविंग पर निकले थे। निर्देशक अश्विनी धीर की बात करें तो उन्होंने साल 2008 में फिल्म ‘वन टू थ्री’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने यू मी एंड हम और क्रेजी 4 जैसी कई फिल्मों की कहानियां लिखी और उसे डायरेक्ट किया।