बलूचिस्तान में 10 साल के स्कूली बच्चे के अपहरण को लेकर मचा भारी बवाल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में 10 वर्षीय स्कूली बच्चे के अपहरण को लेकर बवाल मचा हुआ है। सोमवार को बलूचिस्तान में रेल और सड़क यातायात कई घंटों तक स्थगित रहा। राजनीतिक दलों, व्यापारियों और सामाजिक समूहों के संयुक्त आह्वान पर पूरे प्रांत में पूर्ण चक्का जाम किया गया। क्वेटा और प्रांत के अन्य हिस्सों में सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद रहे। दरअसल, छात्र के अपहरण से संबंधित केस सहित कई अन्य मामलों की सुनवाई नहीं हो रही है। बताया जा रहा है कि बलूचिस्तान हाई कोर्ट में जजों की अनुपस्थिति के कारण समस्या बढ़ गई है।

बलूचिस्तान विधानसभा में भी विपक्षी सांसदों ने अपहरण का मुद्दा उठाया है। इस घटना को 10 दिन बीत जाने के बावजूद बच्चे के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इसे लेकर सरकार और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की कड़ी आलोचना हो रही है। हालांकि, मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती का दावा है कि सरकार और सुरक्षा बल अपहृत छात्र की जल्द बरामदगी कर लेंगे। इसके लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने इस घटना पर खेद जताया है।

स्कूल जाते समय बच्चे को वैन से करा लिया अगवा

बता दें कि जौहरी का 10 वर्षीय बेटा स्कूल जाते समय वैन से अगवा कर लिया गया था। कुछ हथियारबंद लोगों ने पटेल बाग इलाके में उसके घर के पास वाहन को रोका और बच्चे का अपहरण कर लिया। पश्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष नसरुल्लाह जेरे ने बहुदलीय गठबंधन के नेताओं और व्यापारिक समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। उन्होंने कहा कि बच्चे की तत्काल और सुरक्षित बरामदगी के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाया जाएगा। इसके लिए पूरे प्रांत में हड़ताल की जाएगी। इसी कड़ी में बलूचिस्तान को सिंध, पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से जोड़ने वाली सभी सड़कों और राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने हब, बरखान, दानसर, डेरा अल्लाहयार, खुजदार, चमन, लोरलाई और अन्य क्षेत्रों में बैरिकेड्स और बोल्डर लगाए थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker