संभल हिंसा को लेकर कांग्रेस का मौन प्रदर्शन, काली पट्टी बांधकर विरोध

लखनऊ, संभल की घटना को लेकर लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय पर मौन धारण करके श्रद्धांजलि दी गई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बाजू पर काली पट्टी बांधकर घटना का मौन विरोध किया। अजय राय ने कार्यकर्ताओं के साथ गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके मौन पर बैठे। मौन धारण करने से पहले अजय राय ने बयान देते हुए घटना का जिम्मेदार भाजपा सरकार और प्रशासन को बताया।
अजय राय ने कहा कि संभल में जो घटना हुई है यह साजिश का हिस्सा है। यह घटना पुलिस प्रशासन की सफलता का नतीजा है। जब एक बार सर्वे हो चुका था तो दोबारा सर्वे की आवश्यकता क्यों पड़ी। जानबूझकर दोबारा सर्वे कराया गया और पूरे प्रदेश के अंदर माहौल खराब हुआ।
इसमें चार लोगों की मौत अफसोस नाक है। यह घटना बांटने की राजनीति जो हो रही है उसी का हिस्सा है। घटना का उच्च न्यायालय के सिटिंग न्यायाधीश से न्यायिक जांच होनी चाहिए । इसमें जो भी अधिकारी या अन्य कोई शामिल है उसके ऊपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
अजय राय ने बताया कि इस घटना में जिन लोगों की मौत हुई है गांधी की प्रतिमा के सामने हम लोग उनके प्रति शोक प्रकट कर रहे हैं। लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस के हर जनपद में कार्यकर्ता एक घंटा मौन रहकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।