MP: ड्राइवर को नशे वाला प्रसाद खिलाया, फिर चुराई कार, इस तरह दिया साजिश को अंजाम
डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ग्वालियर में एक बदमाश ने ड्राइवर को नशे की प्रसाद में मिलाकर दे दी, इसे ड्राइवर को देने के बाद वो उसकी कार ले गया। बता दें कि यह घटना तीन दिन पहले डबरा की है। मंगलवार में थाने पहुंचकर टैक्सी ड्राइवर ने शिकायत की, उसे बस इतना याद था कि डबरा से एक युवक ने झांसी के लिए टैक्सी कार हायर की थी। इसके बाद दतिया में मंदिर में दर्शन करने के बाद उसे प्रसाद खिलाया था।
झांसी पहुंचने के बाद ड्राइवर को नींद आने लगी। जिसके बाद वो कार में ही सो गया था। जब होश आया, तो झांसी के कचहरी इलाके में डिवाइडर पर पड़ा था। स्थानीय लोगों ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया। तब तक उसकी टैक्सी, मोबाइल और कैश सब कुछ चोरी हो चुका था।
क्या है पूरा मामला?
शख्स की पहचान सरमन के तौर पर हुई है, डबरा दर्शन कॉलोनी निवासी सरमन सेनअर्टिका कार (एमपी07 जेडएल-6020) को बतौर टैक्सी चलाते हैं। वो तीन दिन पहले डबरा बस स्टैंड पर खड़े थे। तब एक युवक उनके पास आया और कहने लगा कि उसके एक रिश्तेदार का एक्सीडेंट हो गया है, इस सिलसिले में उसे झांसी जाना है। 1800 रुपए में दोनों के बीच बातचीत तय हुई, इसके बाद दोनों चल दिए।
दतिया आने पर शख्स ने पीताम्बरा माई के दर्शन करने को कहा। इसके बाद उन्होंने कार साइड में रोक दी । तब ड्राइवर और युवक दोनों ने मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद युवक ने प्रसाद खाने के लिए दिया।
कार, पैसे लेकर गायब हुआ ड्राइवर
प्रसाद खाने के बाद ड्राइवर झांसी के कचहरी पहुंच गया। जहां युवक उन्हें कार में छोड़कर कचहरी चला गया। सरमन को नींद आने लगी तो वे कार में सो गए। इसके बाद जब उसे होश आया, तो वे कचहरी से कुछ दूरी पर एक डिवाइडर पर पड़े थे। उनकी हालत देखकर लोगों ने एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवा दी। दवाओं से हालत में सुधार होने लगा, तब पता चला कि युवक उनकी कार, मोबाइल और पैसे लेकर गायब हो गया है।