पूर्वी चंपारण का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल गिरफ्तार, सिर पर था 50 हजार का इनाम

जिला पुलिस व स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने छापेमारी कर दर्जनभर संगीन मामलों में फरार बदमाश सुधीर सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर रही है। सुधीर पर कुल 11 मामले दर्ज हैं।

उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश फेनहारा थाना क्षेत्र के गोविंदबारा गांव निवासी सुधीर सिंह है। उसके खिलाफ जिले के मधुबन थाने में हत्या व अपहरण के मामले दर्ज हैं। इस मामले में वह लंबे समय से फरार था।

उसके खिलाफ फेनहारा में अपहरण, लूट, हत्या, रंगदारी व धोखाधड़ी के अलावा पकड़ीदयाल थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। इस बीच उसके घर पर होने की सूचना मिली।

इसके बाद पुलिस व एसटीएफ ने गांव में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। छापामारी टीम में सिकरहना के पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार, फेनहारा के अपर थानाध्यक्ष मदन मोहन यादव के अलावा एसटीएफ शामिल थी।

अलग-अलग मामलों के 31 अभियुक्त गिरफ्तार

बेतिया में विभिन्न थाने की पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर अलग-अलग मामले के 31 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मीडिया सेल प्रभारी विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि विभिन्न थाने की पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में 31 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से नौ की गिरफ्तारी उत्पाद अधिनियम के तहत की गई है।

11 वारंटी को पकड़ा गया है व चार अजमानतीय वारंटों का निष्पादन किया गया है। पुलिस इनमें से 26 को न्यायिक हिरासत में भेज दी है।

विगत 24 घंटे में पुलिस 62.88 लीटर शराब, तीन बाइक व एक देसी कट्टा जब्त की है। अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से चलाए गए वाहन जांच के दौरान पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने और आधे अधूरे कागजात वाले वाहन चालकों से चार लाख 44 हजार पांच सौ रुपये जुर्माना वसूल की है।

अपराध की साजिश नाकाम, आग्नेयास्त्र के साथ शातिर गिरफ्तार

पीपरा में स्थानीय पुलिस ने थानाक्षेत्र के सीताकुंड गांव के समीप सड़क किनारे लूट की साजिश के तहत पहुंचे एक शातिर बदमाश को देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ में गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आया अपराधी राहुल सहनी इसी थानाक्षेत्र के गांव चिंतामनपुर का निवासी है।

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश राहुल सहनी के विरुद्ध पहले से स्थानीय थाना में वर्ष 2022 में एसटी एससी एक्ट का मामला दर्ज है। उक्त मामले में उसके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है।

इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सोमवार की मध्य रात्रि राहुल अपने कुछ अन्य साथियों के साथ में मिलकर चाप चौक से सीताकुंड जानेवाली ग्रामीण सड़क में एक पुल समीप राहगीरों के साथ लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।

अपराध करने की साजिश की जानकारी मिलने के साथ पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर अवैध हथियार व दो जिंदा कारतूस साथ में राहुल को धर दबोचा।

इस दौरान फरार अन्य अपराधियों की पहचान में पुलिस जुटी हैं। छापामारी टीम में एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, एसआई आई धर्मवीर चौधरी, विष्णुदेव सिंह एवं पुलिस के जवान शामिल थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker