म्यूजिक बनाने वाली कंपनी दे रही डिविडेंड, जाने निवेशकों को कितना मिलेगा फायदा 

शेयर बाजार में निवेशकों को रिटर्न के साथ डिविडेंड से भी लाभ होता है। मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार डिविडेंड डबल बेनिफिट करवाता है। ऐसे में मार्केट इन्वेस्टर का फोकस हमेशा डिविडेंड स्टॉक पर बना रहता है। आज भी मार्केट में लिस्ट म्यूजिक कंपनी डिविडेंड दे रही है। जी हां, हम टिप्स इंडस्ट्रीज (Tips Industries) के बारे में बात कर रहे हैं।

टिप्स इंडस्ट्रीज ने हाल ही में बताया था कि वह निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देगी। अगर आपके पास भी टिप्स इंडस्ट्रीज के शेयर हैं तो आपको जान लेना चाहिए कि आपके अकाउंट में कब और कितनी डिविडेंड की राशि आएगी।

कितना मिल रहा डिविडेंड

टिप्स इंडस्ट्रीज चालू वित्त वर्ष का दूसरा अंतरिम डिविडेंड दे रही है। कंपनी ने बताया कि वह अपने निवेशकों को 1 रुपसे फेस वैल्यू वाले शेयर पर 2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइनलिंग में कहा था कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 24 अक्टूबर 2024 (गुरुवार) यानी आज का दिन तय किया गया है। इसका मतलब है कि जिन शेयरधारकों के डीमैट अकाउंट (Demat Account) में टिप्स इंडस्ट्रीज के शेयर (Tips Industries Share) है उन्हें आज लाभांश का लाभ मिलेगा।

कब आएगी डिविडेंड राशि

कंपनी के शेयर भले ही आज एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे पर शेयरधारकों के अकाउंट में आज डिविडेंड की राशि नहीं आएगी। जी हां, स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कंपनी 12 नवंबर 2024 या उससे पहले शेयरधारकों के अकाउंट डिविडेंड ट्रांसफर कर देगी।

टिप्स इंडस्ट्रीज ने कब-कब दिया डिविडेंड

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कंपनी इस साल का तीसरा लाभांश दे रही है। इससे पहले कंपनी ने अगस्त 2024 में 2 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं फरवरी 2024 में 3 रुपये का डिविडेंड दिया था। इसके अलावा शेयरहोल्डर्स के अकाउंट में अक्टूबर 2023 में 2 रुपये प्रति शेयर और अगस्त 2023 में 0.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड मिला था।

टिप्स म्यूजिक शेयर प्राइस

बुधवार के सत्र में कंपनी के शेयर 75.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे। आज सुबह से कंपनी के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। 9.25 बजे टिप्स इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 1 फीसदी चढ़कर 788.85 रुपये प्रति शेयर पहुंच गए थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker