MP के भोपाल में सौंफ और मिश्री खाने से महिला की बिगड़ी हालत, जानिए पूरा मामला

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की एक होटल में खाना खाने गए एक परिवार के साथ बेहद चौंकाने वाली घटना हो गई। खाना खाने के बाद परिवार की एक महिला सदस्य ने जैसे ही काउंटर पर रखी सौंफ और मिश्री खाई तो अचानक उसके मुंह में तेज जलन होने लगी और चेहरे पर भयानक सूजन आ गई। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया और ICU में भर्ती कराना पड़ा। बाद में पता चला कि काउंटर पर सौंफ के साथ मिश्री नहीं, बल्कि मिश्री जैसा दिखने वाला कास्टिक सोडा रखा था, जिसे खाने की वजह से महिला की हालत बिगड़ गई।

यह घटना 20 अक्टूबर की रात की शहर के पिपलानी थानाक्षेत्र की बताई जा रही है। घटना की जानकारी देते हुए पिपलानी थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि ईशान अपार्टमेंट में रहने वाले विष्णु पांडे रविवार की रात अपने परिवार के साथ रात का होटल ओशियन ब्रीज में खाना खाने गए थे। डिनर खत्म करने के बाद उनकी बहन रानी ने रिसेप्शन पर जाकर वहां रखी सौंफ और मिश्री खाई।

सौंफ-मिश्री खाते ही रानी को बेहद अजीब स्वाद आया और अचानक उनका मुंह जलने लगा। जिसके बाद रानी ने तुरन्त उसे थूक दिया, लेकिन तब तक उनके चेहरे पर सूजन आ चुकी थी। इस बीच उनकी चीख-पुकार सुनकर अन्य लोग भी वहां जमा हो गए। बहन की हालत देख विष्णु पांडे ने रिसेप्शन पर मौजूद कर्मचारी से सौंफ और मिश्री के विषय में पूछा। इसके बाद जब कर्मचारी ने अंदर रखा मिश्री का डिब्बा निकाला तो वह कास्टिक सोडा का निकला। इसी को मिश्री समझ होटल कर्मचारी ने रिसेप्शन पर रख दिया था।

कास्टिक सोडा (सोडियम हाइड्रॉक्साइड) एसिड की तरह गर्म होता है और ज्यादातर कपड़े धोने के काम में इस्तेमाल किया जाता है। होटलों में टेबल क्लॉथ से लेकर गंदी बेडशीट और कपड़ों पर लगे तेल-मसालों के दाग को आसानी से साफ करने के लिए वहां बड़े पैमाने पर कास्टिक सोडा का इस्तेमाल किया जाता है।

मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने लापरवाही बरतने वाले एक होटल कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जब होटल पहुंचकर जांच की तो स्टाफ ने बताया कि एक जैसा दिखने की वजह से यह गलती हुई। हालांकि रिसेप्शन पर कास्टिक सोडा कैसे पहुंचा था, यह लापरवाही का नतीजा है या किसी साजिश के तहत जानबूझकर की गई हरकत थी,फिलहाल पुलिस इसी बात का पता लगा रही है।

पुलिस ने बताया कि अस्पताल में भर्ती महिला की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है और जल्द ही इस केस में उसके बयान दर्ज किए जाएंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker