दीवाली से पहले 14 ट्रेनें रद, दिल्ली-मुंबई से आने वाली कई गाड़ियों का बदला रूट, देखें लिस्ट

बरौनी से 17 एवं 24 को खुलने वाली 09146 बरौनी-मुम्बई सेन्ट्रल स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद, बस्ती एवं मनकापुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

कटिहार से 17 एवं 24 को खुलने वाली 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।

अमृतसर से 18 से 26 तक खुलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।

भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल परिवर्तित मार्ग से चलेगी

भागलपुर से 21 को खुलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।

कटिहार से 22 को खुलने वाली 09190 कटिहार-मुम्बई सेन्ट्रल स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद एवं बस्ती स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

मुम्बई सेन्ट्रल से 19 को खुलने वाली 09189 मुम्बई सेन्ट्रल-कटिहार स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

अमृतसर से 16 एवं 23 को खुलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

न्यू जलपाईगुड़ी से 25 को खुलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी।

लालकुआं से 17 एवं 24 को खुलने वाली 05060 लालकुआं-हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

अमृतसर से 17, 18, 20, 22, 24, 25 एवं 27 को खुलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-मऊ-इन्दारा-फेफना-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोंडा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, भाटपार रानी, मैरवा एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

जयनगर से 16, 17, 19, 21, 23, 24 एवं 26 को खुलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-फेफना-इन्दारा-मऊ-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन से इसका ठहराव सीवान, मैरवा, भाटपार रानी, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर एवं गोंडा स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

गुवाहाटी से 21 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन से इसका ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।

री-शेड्यूल कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

बान्द्रा टर्मिनस से 16 से 24 तक खुलने वाली 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस बान्द्रा टर्मिनस से 180 मिनट री-शेड्यूल

बरौनी से 23 को खुलने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बरौनी से 150 मिनट री-शेड्यूल

अमृतसर से 21 को खुलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अमृतसर से 60 मिनट री-शेड्यूल

पोरबंदर से 24 को खुलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस पोरबंदर से 180 मिनट री-शेड्यूल

सहरसा से 27 को खुलने वाली 15279 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस सहरसा से 180 मिनट री-शेड्यूल

मुजफ्फरपुर से 16 से 27 तक खुलने वाली 05283 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेश गाड़ी मुजफ्फरपुर से 120 मिनट री-शेड्यूल

डिब्रुगढ़ से 26 अक्टूबर, 2024 को खुलने वाली 15909 डिब्रुगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस डिब्रुगढ़ से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर तथा वाराणसी मंडल में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

इन ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

अमृतसर से 18 से 26 तक खुलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस, आनन्द विहार टर्मिनल से 16 से 26 तक खुलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस का बलरामपुर, तुलसीपुर, बढ़नी, शोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर, आनन्द नगर, कैम्पियरगंज एवं पीपीगंज स्टेशनों पर दो मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जाएगा

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker