दिल्ली में पेट्रोल पंप के कर्मचारी को दिनदहाड़े मारी गोली

पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों से दो बदमाशों ने की लूट की कोशिश की। दोनों कर्मचारी पंप का रुपया पैदल बैंक में जमा करवाने जा रहे थे। जब वह बैंक के पास पहुंचे तभी हथियारबंद दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।
वहीं, लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने रविंद्र नाम के कर्मचारी के हाथ में गोली मार दी। रकम लूटे बिना बदमाश फरार हो गए। घायल को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
उधर, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की पहचान की कोकिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही पेट्रोल पंप के कर्मचारी पर गोली चलाने वाले बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।