वेयर हाउस में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
लखनऊ, राजधानी स्थित मड़ियांव इलाके में एक कंपनी का वेयर हाउस है। इस वेयर हाउस में बुधवार को भीषण आग लग गई है। वेयर हाउस में इलेक्ट्रॉनिक सामान रखे हुये है। आग लगने से इलेक्ट्रॉनिक सामानों में धमाके की बात भी सामने आ रही है। जिससे स्थानीय लोगों में भय व्याप्त हो गया है।
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। बताया जा रहा है कि वेयर हाउस में रखी हुई फ्रिज समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों की वजह से आग तेजी से बढ़ती जा रही है। वहीं धुआं अधिक होने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
बुधवार को मड़ियांव इलाके के एक वेयर हाउस में आग लगी है। जबकि मंगलवार को राजधानी स्थित शेरपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक गोदाम में भीषण आग लग गई थी। यह आग एक इलेक्ट्रानिक गोदाम में सुबह करीब 4 बजे के बाद लगी थी। थोड़ी ही देर में आग ने भीषण रुप ले लिया था और लगभग पूरा गोदाम ही धू-धू कर जलने लगा था। वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था।