कोर्ट की सुरक्षा में चूक, मेड इन इटली पिस्टल के साथ एक युवक गिरफ्तार

न्यायालय की सुरक्षा में बड़ी चूक होने का मामला सामने आया है। सोमवार को न्यायालय में अवैध मेड इन इटली पिस्टल के साथ युवक प्रवेश कर गया। मुख्यद्ववार पर तैनात पुलिस कर्मियों को कानोंकान भनक नहीं लग सकी हालांकि, बाद में पुलिस ने आरोपित को सीढ़ियाें के पास से दबोच लिया।

पुलिस निरीक्षक न्यायालय सुरक्षा शरदेन्दु कुमार पांडेय ने नगर कोतवाली में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

निरीक्षक ने दी गई तहरीर में कहा कि सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पास संदिग्ध व्यक्ति खड़ा था। सूचना मिली कि उसके पास पिस्टल है। इसके बाद उसकी घेराबंदी कर पकड़ा गया। इसके बाद तलाशी ली गई।

युवक ने पूछताछ में अपना नाम आशीष सिंह निवासी विष्णुपुरी कालोनी बताया। तलाशी के दाैरान आरोपित के पास से पिस्टल बरामद की गई जिसकी स्लाइड पर मेड इन इटली नंबर एन 07001 और बैरल के ऊपर ओनली आर्मी सप्लाई दर्ज था। आरोपित लाइसेंस नहीं दिखा सका। गलती की माफी मांगने लगा।

नगर कोतवाल मनोज कुमार पाठक ने बताया कि निरीक्षक की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित को जेल भेज दिया है।

जमाता था धौंस

पुलिस की मानें तो एक जनप्रतिनिधि का करीबी बताकर आरोपित फोन कर धौंस जमाता था। उपनिरीक्षक से भी उसका विवाद हो चुका है। आए दिन वह पुलिस कर्मियों से नोकझोंक करता था। पकड़े जाने के बाद भी आरोपित ने धौंस जमाने की कोशिश की, लेकिन उसकी एक न चली।

उठ रहे सवाल

न्यायालय में सुरक्षा के बीच आरोपित पिस्टल के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कैसे पहुंच गया ? न्यायालय के मुख्यद्ववार पर तैनात पुलिस कर्मियों को जानकारी क्यों नहीं हो सकी? मेड इन इटली की आर्मी को सप्लाई है तो पिस्टल आरोपित के पास कैसे पहुंच गई? क्या जिले में इसकी आपूर्ति हो रही है। ऐसे कई सवाल लोगों के जेहन में कौंध रहे हैं। पुलिस इन बिंदुओं की जांच किए जाने की बात कह रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker